scorecardresearch
 

बर्थडे पर इस एक्ट्रेस ने शेयर की ऐसी फोटो, बॉडी पर कपड़ों की जगह सिर्फ मैटेलिक पेंट

एक्ट्रेस Gwyneth Paltrow ने अपने बर्थडे को यादगार बनाने के लिए ऐसा किया है. एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी पर मैटेलिक पाउडर लगाकर फोटोशूट कराया है. एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर जैसे ही शेयर किया तो उनकी फोटो देखते ही देखते वायरल हो गईं.

Advertisement
X
Gwyneth Paltrow
Gwyneth Paltrow

हॉलीवुड एक्ट्रेस Gwyneth Paltrow ने अपने 50वें बर्थडे पर कुछ ऐसा किया है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है. यकीन मानिए आप भी सुनकर शॉक्ड हो जाएंगे. एक्ट्रेस ने अपने 50वें बर्थडे की खुशी में न्यूड फोटोशूट कराया है. एक्ट्रेस की न्यूड ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. 

Advertisement

50वें बर्थडे पर एक्ट्रेस का बोल्ड फोटोशूट

Gwyneth Paltrow ने अपने बर्थडे को यादगार बनाने के लिए ऐसा किया है. एक्ट्रेस ने अपनी बॉडी पर मैटेलिक पाउडर लगाकर फोटोशूट कराया है. एक्ट्रेस ने अपनी तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर जैसे ही शेयर किया तो उनकी फोटो देखते ही देखते वायरल हो गईं. एक्ट्रेस की न्यूड तस्वीर पर कुछ ही घंटों में 5 लाख से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. फैंस फायर इमोजी के साथ अपने रिएक्शन दे रहे हैं और साथ ही उन्हें हैप्पी बर्थडे भी विश कर रहे हैं.

 

 

50वें बर्थडे की एक्ट्रेस को है खुशी

पेज सिक्स की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने अपने शूट के दौरान कहा कि उन्हें 50 साल का होकर अच्छा महसूस हो रहा है. एक्ट्रेस ने कहा- मुझे बस इतना ही पता है कि इन लोगों ने मुझे गोल्डन रंग से रंगा है और मुझे न्यूड पोज देना है. 50 साल की होकर मैं बहुत अच्छा फील कर रही हूं. मैं जो एनर्जी और पॉजिटिविटी महसूस कर रही हूं, मैं उसे एक्सप्रेस कर रही हूं. 

Advertisement

एक्ट्रेस ने कहा- मैं मार्क्स और लूज स्किन और झुर्रियों को एक्सेप्ट करती हूं. मेरी बॉडी जैसी है मैं उसे वैसे ही एक्सेप्ट करती हूं. 50 साल की Gwyneth Paltrow के दो बच्चे हैं. एक्ट्रेस की बेटी 18 साल की है और बेटा 16 साल का. दो बच्चों की मां Gwyneth Paltrow आज भी अपनी बोल्डनेस  और ग्लैमरस अंदाज से हर किसी को टक्कर देती हैं.

 

 

न्यूड तस्वीर से पहले एक्ट्रेस ने बिकिनी में अपना फोटो शेयर किया था. एक्ट्रेस के बिकिनी फोटो ने भी खूब चर्चा बटोरी थी. तस्वीर में एक्ट्रेस कि फिटनेस और एनर्जेकिट अंदाज देखकर हर कोई उनका कायल हो गया था. अब एक बार फिर एक्ट्रेस की न्यूड तस्वीर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. 

 

 

Advertisement
Advertisement