फैशन डिजाइनर विक्टोरिया बेकहम और पूर्व फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम की बेटी हार्पर को सेलिब्रिटी के बच्चों में सबसे स्टाइलिश बच्चा चुना गया है.
यह पोल एक फुटवियर ब्रांड स्टार्ट-राइट शूज ने करवाया था. इसमें स्टाइलिश बच्चों में सबसे पहला नाम हार्पर का था. इस सूची में उसके भाई ब्रूकलिन और रोमियो भी थे. बेकहम का तीसरा बच्चा क्रूज भी छठे नंबर पर था.
हार्पर अभी सिर्फ दो साल की है, लेकिन उसकी अलमारी में सभी बड़े ब्रांड्स के कपड़े और जूते हैं. वह अपने स्टाइलिश माता-पिता की तरह ही तैयार होती है. यही नहीं, एक पूरा ब्लॉग हार्पर के स्टाइल पर तैयार किया गया है.