scorecardresearch
 

‘हैरी पॉटर’ स्टार डेविड लेजेनो का निधन, डेथ वैली में मिली लाश

‘हैरी पॉटर’ में भूमिका निभाने वाले ब्रिटिश अभिनेता डेविड लेजेनो का निधन हो गया है. वह डेथ वैली, कैलिफोर्निया में मृत पाए गए.

Advertisement
X
डेविड लेजेनो (फाइल फोटो)
डेविड लेजेनो (फाइल फोटो)

‘हैरी पॉटर’ में भूमिका निभाने वाले ब्रिटिश अभिनेता डेविड लेजेनो का निधन हो गया है. वह डेथ वैली, कैलिफोर्निया में मृत पाए गए.

Advertisement

'द हॉलीवुड रिपोर्टर' के अनुसार गत 6 जुलाई को 50 वर्षीय अभिनेता का शव कैलिफोर्निया के दूरदराज के निर्जन इलाके में मिला. अभिनेता की संभवत: वैली में हाइकिंग करते समय मौत हुई.

लेजेनो ने ‘स्नैच’ और ‘बैटमैन बिगिन्स’ में भी काम किया था. वह एमएमए फाइटर और बॉक्सर भी थे. वह अपनी बेटी के साथ दक्षिणी इंग्लैण्ड में रहते थे.

Advertisement
Advertisement