scorecardresearch
 

Harry Potter Return to Hogwarts: सामने आया डेनियल-एमा का फर्स्ट लुक, हॉगवर्ट्स में कर रहे वापसी

लंबे इंतजार और फैंस की दुआओं के बाद हैरी पॉटर स्टार्स एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. HBO और हैरी पॉटर फिल्म फ्रैंचाइजी के मेकर्स ने कुछ समय पहले Harry Potter Return to Hogwarts नाम के शो का ऐलान किया था. इस शो को हैरी पॉटर फिल्मों की 20वीं सालगिरह के जश्न में बनाया गया है. इसके जरिए फ्रैंचाइजी से जुड़े कई सितारे हॉगवर्ट्स वापसी करने जा रहे हैं.  

Advertisement
X
रुपर्ट फ्रिंट, एमा वॉटसन, डेनियल रैडक्लिफ
रुपर्ट फ्रिंट, एमा वॉटसन, डेनियल रैडक्लिफ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हॉगवर्ट्स वापस आ रहे हैरी-हरमाइनी
  • सामने आया एक्टर्स का पहला लुक

हैरी पॉटर फिल्म फ्रैंचाइजी को खत्म हुए 10 साल हो गए हैं. लेकिन हैरी पॉटर के फैंस का उत्साह आज भी बना हुआ है. फैंस आज भी हैरी और उसके दोस्तों और हॉगवर्ट्स से बेहद प्यार करते हैं. हममें से कुछ ऐसे भी हैं जो अपने हॉगवर्ट्स लेटर का इंतजार आज भी कर रहे हैं. ऐसे में हैरी पॉटर स्टार्स डेनियल रैडक्लिफ, एमा वॉटसन और रुपर्ट ग्रिंट का साथ आना कोई छोटी या आम बात तो बिलकुल नहीं है. 

Advertisement

सामने आया एक्टर्स का पहला लुक

लंबे इंतजार और फैंस की दुआओं के बाद हैरी पॉटर स्टार्स एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं. HBO और हैरी पॉटर फिल्म फ्रैंचाइजी के मेकर्स ने कुछ समय पहले Harry Potter Return to Hogwarts नाम के शो का ऐलान किया था. इस शो को हैरी पॉटर फिल्मों की 20वीं सालगिरह के जश्न में बनाया गया है. इसके जरिए फ्रैंचाइजी से जुड़े कई सितारे हॉगवर्ट्स वापसी करने जा रहे हैं.  

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HBO Max (@hbomax)

Playboy मेंशन में सेक्स के लिए दिया जाता था ड्रग्स, EX प्लेमैट के शॉकिंग खुलासे

इस शो का टीजर कुछ दिन पहले सामने आया था. टीजर में नेविल लॉन्गबॉटम का किरदार निभा चुके एक्टर मैथ्यू लुइस संग अन्य को देखा गया था. अब फ्रैंचाइजी से जुड़े तीनों लीड एक्टर्स का लुक भी सामने आ गया है. तस्वीर में हैरी पॉटर का रोल निभाकर फेमस हुए डेनियल रैडक्लिफ, हरमाइनी यानी एमा वॉटसन और रॉन यानी रुपर्ट ग्रिंट के साथ बैठे हैं. 

Advertisement
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by HBO Max (@hbomax)

इस दिन आएगा शो 

डेनियल, एमा और रुपर्ट हॉगवर्ट्स में ग्रिफिंडोर या गरुड़द्वार के कॉमन रूम में बैठकर बातें करते दिख रहे हैं. इस फोटो को देखकर फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं है. फैंस इस तस्वीर को देख इमोशनल हो रहे हैं. यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है. फैंस अपनी पुरानी यादों को ताजा कर रहे हैं. साथ ही वह इस बात को लेकर उत्साहित हैं कि उनके फेवरेट एक्टर्स एक बार फिर पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं. Harry Potter Return to Hogwarts नए साल पर आएगा.

 

Advertisement
Advertisement