'हैरी पॉटर' की लेखिका जे.के. रोलिंग बच्चों से संबंधित एक नई किताब लिख रही हैं और उन्हें इस बात का डर सता रहा है कि इसके पूरा होने से पहले ही कहीं उनकी मौत न हो जाए.
'फीमेलफर्स्ट डॉट को डॉट यूके' वेबसाइट के मुताबिक, 50 साल की लेखिका इन दिनों अपनी नई किताब लिखने में व्यस्त हैं. रोलिंग के मुताबिक, उनके पास लिखने के लिए कई विचार हैं, लेकिन उन्हें डर है कि अपनी महत्वकांक्षा को पूरा करने के लिए कहीं उनके पास समय ना कम पड़ जाए. रोलिंग ने एक रेडियो शो में कहा, 'मुझे कभी-कभी डर लगता है कि कहीं मैं यह सब लिखने से पहले ही न मर जाऊं.'
रोलिंग ने कहा है कि उनके पास बच्चों की किताब के लिए कई विचार हैं. उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें बच्चों से संबंधित विचारों को किताबों की शक्ल में लोगों के सामने लाना अच्छा लगता है.
इनपुट: IANS