खबर है कि 21 साल के मशहूर सिंगर हैरी स्टाइल्स इन दिनों विक्टोरिया सीक्रेट मॉडल सारा सैंपायो को डेट कर रहे हैं. दोनों को एक होटल में साथ देखे जाने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि दोनो एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
एक वेबसाइट के अनुसार, हैरी गुरुवार को मैनहट्टन में दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे थे. उन्होंने लाल रंग की कमीज पहन रखी थी और पार्टी में पुर्तगाली मॉडल सारा भी उनके साथ थीं.
हैरी और सारा को लुडलॉ होटल के बाहर एक-दूसरे से रोमांस करते हुए भी देखा गया.
एक सूत्र ने बताया, 'जिस तरह से दोनों एक दूसरे के गले लग रहे थे और एक दूसरे को किस कर रहे थे, उससे लगता है कि उनके बीच कुछ चल रहा है. यही नहीं, सारा जाने के बाद फिर से हैरी के पास लौटी थीं और फिर दोनों ने साथ रात गुजारी .'
इनपुट: IANS