scorecardresearch
 

'डोंट वरी डार्लिंग' के प्रीमियर पर Harry Styles ने Nick Kroll को किया Kiss, Video वायरल

वेनिस फिल्म फेस्टिवल में डोंट वरी डार्लिंग के प्रीमियर के दौरान एक दिलचस्प वाक्या हुआ. प्रीमियर में डोंट वरी डार्लिंग को पांच मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. इस दौरान हैरी स्टाइल्स और निक क्रोल बेहद खुश नजर आये. दोनों स्टार्स इतना खुश गये कि एक-दूसरे को Kiss कर डाला. बस फिर क्या था वीडियो वायरल हो गया.

Advertisement
X
हैरी स्टाइल्स, निक क्रोल
हैरी स्टाइल्स, निक क्रोल

इन दिनों सोशल मीडिया पर वेनिस फिल्म फेस्टिवल का वीडियो काफी वायरल हो रहा है. जहां डोंट वरी डार्लिंग का वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. डोंट वरी डार्लिंग अपनी कहानी से हर किसी को इंप्रेस किया. वर्ल्ड प्रीमियर पर सबकुछ ठीक-ठाक जा रहा था. तभी हैरी स्टाइल्स (Styles Kisses) और निक क्रोल (Nick Kroll) ने कुछ ऐसा किया कि हर किसी का ध्यान उन पर चला गया. चलिये वायरल वीडियो की कहानी जान लेते हैं.   

Advertisement

हैरी स्टाइल्स ने निक क्रोल को किया Kiss
कभी-कभी खुशी के लम्हे में इंसान इतना एक्साइटेड हो जाता कि वो कर जाता है जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी. वेनिस फिल्म फेस्टिवल में भी वैसा ही हुआ. डोंट वरी डार्लिंग के प्रीमियर के बाद फिल्म को पांच मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन दिया गया. फिल्म के लिये लोगों का ये प्यार देख कर हैरी स्टाइल्स और निक क्रोल बेहद खुश नजर आये.

खुशी में दोनों ही स्टार्स इतने गुम हो गये कि भरी महफिल में एक-दूसरे को Kiss कर डाला. बस फिर क्या था ये आइकानिक लम्हा कैमरे में कैद हो गया. इसके बाद हैरी स्टाइल्स और निक क्रोल का Kiss वीडियो तेजी से इंटरनेट पर शेयर किया जाना लगा. कई लोगों ने इस लम्हे को बेहद साधारण तरीके से देखा, तो कुछ लोग इस पर काफी बात बना रहे हैं. 

Advertisement

फिल्म ट्रेलर ने किया था इंप्रेस
डोंट वरी डार्लिंग का ट्रेलर काफी इंप्रेसिव था. जिसे लेकर हर तरफ काफी चर्चा हो रही थी. इसिलये वर्ल्ड प्रीमियर पर इसे स्टैंडिंग ओवेशन मिलना हर किसी को खुश कर गया.

इससे पहले हैरी स्टाइल्स और फिल्म डायरेक्टर ओलिविया वाइल्ड के बीच अफयेर की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी थीं. कहा जा रहा था कि फिल्म के सेट से दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और प्यार हो गया. हालांकि, अफयेर की खबरों के बावजूद उन्होंने प्रीमियर के दौरान ओलिविया वाइल्ड के साथ फोटो खिंचवाने से मना कर दिया था.  


 

Advertisement
Advertisement