scorecardresearch
 

यौन शोषण मामले में जेल की सजा काट रहे 72 साल के हार्वी वाइनस्टीन, हुआ बोन मैरो कैंसर

हॉलीवुड के कुख्यात फिल्म प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन को खतरनाक बोन मैरो कैंसर से पीड़ित पाया गया है. हार्वी को कैंसर होने की खबर उनकी बिगड़ती तबीयत की खबरों के बाद आई है. पिछली बार उन्हें सितंबर के महीने में कोर्ट में देखा गया था. यहां वो कमजोर नजर आए थे.

Advertisement
X
हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन
हॉलीवुड फिल्म प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन

हॉलीवुड के कुख्यात फिल्म प्रोड्यूसर हार्वी वाइनस्टीन एक बार फिर चर्चा में हैं. खबर है कि हार्वी को खतरनाक बोन मैरो कैंसर से पीड़ित पाया गया है. सोमवार को यूएस की मीडिया ने ये खबर दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 72 साल के हार्वी वाइनस्टीन chronic myeloid leukaemia से जूझ रहे हैं. उनका इलाज न्यूयॉर्क के जेल में चल रहा है.

Advertisement

लंबे वक्त से बीमारियों से जूझ रहे वाइनस्टीन 

हार्वी को कैंसर होने की खबर उनकी बिगड़ती तबीयत की खबरों के बाद आई है. पिछली बार उन्हें सितंबर के महीने में कोर्ट में देखा गया था. यहां वो कमजोर नजर आए थे. कैंसर से पीड़ित होने की खबर के एक महीने पहले ही हार्वी वाइनस्टीन पर यौन शोषण का नया मामला दर्ज हुआ था. पिछले महीने उनकी इमरजेंसी हार्ट सर्जरी भी हुई है, जिसके बाद उनके प्रवक्ता ने कहा था कि वो अभी के लिए खतरे से बाहर हैं.

हार्वी के प्रवक्ता ने उनकी हेल्थ के बारे में कमेंट करने से मना कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये दुखद और परेशान करने वाली बात है कि हार्वी वाइनस्टीन के हेल्थ इश्यू 'सार्वजनिक चर्चा का विषय बन गए हैं'. उन्होंने ये भी कहा कि 'मिस्टर वाइनस्टीन की प्राइवसी को ध्यान में रखते और उनकी इज्जत करते हुए वो आगे कुछ नहीं कहना चाहते.' 

Advertisement

इस साल जुलाई को हार्वी वाइनस्टीन को न्यूयॉर्क जेल से अस्पताल में ट्रांसफर किया गया था. यहां वो कोविड और निमोनिया के साथ-साथ कई बीमारियों का सामना कर रहे थे. इसमें डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, स्पाइनल स्टेनोसिस और दिल और फेफड़ों में पानी भरना शामिल था. साल 2020 में भी हार्वी को कोरोना हुआ था.

इस मामले में गए थे जेल

हार्वी वाइनस्टीन हॉलीवुड इंडस्ट्री के बड़े और फेमस फिल प्रोड्यूसर हुआ करते थे. इंडस्ट्री में शुरू हुई #MeToo मूवमेंट के दौरान उनपर कई महिलों ने यौन शोषण के आरोप लगाए थे. फरवरी 2020 में उन्हें बलात्कार के मामले में दोषी पाया गया था. साथ ही एक एक्ट्रेस संग यौन शोषण और प्रोडक्शन असिस्टेंट संग जबरदस्त ओरल सेक्स के मामले में भी वो दोषी साबित हुए थे. इसके चलते हार्वी 23 साल की जेल की सजा काट रहे हैं.

हालांकि अप्रैल 2024 में न्यूयॉर्क के कोर्ट ने मामले के फैसले को पलट दिया था. कोर्ट ने मामले के जज के फैसले को अनुचित बताया था. ऐसे में नवंबर के महीने में वाइनस्टीन के केस पर दोबारा से सुनवाई होनी है. बता दें कि हार्वी वाइनस्टीन पर एक्ट्रेस एंजलिना जोली, ग्वेनेथ पाल्ट्रो समेत 80 महिलाओं ने उत्पीड़न, यौन शोषन और बलात्कार के आरोप लगाए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement