एक नए बोल्ड फोटोशूट में हॉलीवुड सिंगर पॉप स्टार बेयोंस नोल्स ने स्विमिंग पूल में बोल्ड फोटोशूट करवाया है. इस फोटोशूट में बेयोंस ने कई न्यूड शॅट्स भी दिए हैं.
फ्लॉन्ट मैग्जीन में छपी हैं तस्वीरें
एक हॉलीवुड वेबसाइट के मुताबिक, 'फ्लॉन्ट' मैग्जीन के सितंबर अंक में छपी तस्वीरों में 34 साल की बेयोंस ने एक स्विमिंग पूल में भड़काऊ फोटोशूट करवाया है.
नोल्स ने दिए ऐसे पोज
'रन द वर्ल्ड' से चर्चा में आई नोल्स ने एक टॉपलेस फोटो में कैमरे की तरफ अपनी पीठ दिखाकर अंग प्रदर्शन किया है, इस ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर में नोल्स शानदार नजर आ रही हैं, तस्वीर में नोल्स ने अपने पेंडुलम नेकलेस के पेंडेंट को पीठ पर डाल रखा है.एक दूसरी फोटो में पॉप स्टार नोल्स स्विम सूट पर एक सफेद लॉन्ग कोट पहने नजर आ रही हैं, इस तस्वीर में बेयोंस अपनी चोटी को पकड़े पूल में गिरते हुए पोज दे रहीं हैं.
इनपुट-IANS