अभिनेत्री क्रिस्टीन स्टीवर्ट कहती हैं कि उन्हें फिल्म ‘ऑन द रोड’ में न्यूड सीन देखकर उनकी मां की प्रतिक्रिया सामान्य थी. 22 वर्षीय क्रिस्टीन की नई फिल्म ‘ऑन द रोड’ आगामी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में लगेगी.
एस शोबिज की खबर के अनुसार, इस फिल्म में स्टीवर्ट के सैम रिले और गैरेट हेडलंद के साथ अंतरंग दृश्य हैं. इस बारे में क्रिस्टीन ने कहा कि उनकी मां ने इन दृश्यों की वजह से उसकी आलोचना नहीं की.
स्टीवर्ट ने कहा, ‘यह वाकई एक मजेदार अनुभव था. मुझे लगता है कि हर कोई वाकई बहुत खुश था कि इस फिल्म को बनने में कुछ साल लग गए. मेरी मां कांस आई थीं. उन्हें फिल्म बहुत पसंद आई. उन्हें वाकई गर्व का अनुभव हो रहा था.’ लेकिन अभिनेत्री यह भी कहती हैं कि उन्होंने इन कामुक दृश्यों की चर्चा अपने पिता से नहीं की है.
वह कहती हैं, ‘मैंने इसके बारे में अब तक अपने पिता के साथ चर्चा नहीं की है. मुझे लगता है कि ‘वेलकम टू द रिलेज़’ देखना एक अभिभावक के लिए शायद ज्यादा मुश्किल था. उस फिल्म के बाद मैं हर चीज के लिए बहुत संवेदनशील थी. उस चरित्र में वाकई मेरी देह की अहम भूमिका थी.’
आगे क्रिस्टीन ने कहा, ‘मैं इस चीज को लेकर बहुत संवेदनशील थी कि कहीं कुछ बहुत ज्यादा कामुक न लगे या एक युवा लड़की के लिहाज से यह बहुत ज्यादा न हो. मेरे अभिभावकों ने भी यह बात महसूस की होगी कि इसने मुझे हिला कर रख दिया था. हालांकि इसके बारे में हमने बात नहीं की.’