scorecardresearch
 

शो से पहले हीडी क्लम ने शेयर की दिलचस्प टॉपलेस तस्वीर

जर्मनी की सुपरमॉडल और चार बच्चों की मां हीडी क्लम ने वैसे तो कई बार बेधड़क कपड़े उतारे हैं. उन्होंने कई बार खुलेआम कहा भी है कि उन्हें निवस्त्र होने में कोई बुराई नजर नहीं आती. क्लम की यह नई तस्वीर इसी की एक बानगी है.

Advertisement
X
heidi klum posted picture on twitter and instagram
heidi klum posted picture on twitter and instagram

आप अपने सहकर्मी के साथ चाहें जितने भी करीब हों, सुपरमॉडल हीडी क्लम को इस मामले में पछाड़ पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. सोशल मीडिया पर हीडी ने यह तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में हीडी रियल्टी शो 'प्रोजेक्ट रनवे' के को-जज जैक पोसेन के साथ नजर आ रही हैं. गुरुवार को इसे शेयर करते हुए हीडी ने ट्वीट किया-

Advertisement

 

जर्मनी की सुपरमॉडल और चार बच्चों की मां हीडी क्लम ने वैसे तो कई बार बेधड़क कपड़े उतारे हैं. उन्होंने कई बार खुलेआम कहा भी है कि उन्हें निवस्त्र होने में कोई बुराई नजर नहीं आती, लेकिन उनकी इस टॉपलेस तस्वीर को देख सभी हैरान हैं.

तस्वीर में जहां हीडी बेपरवाह नजर आ रही हैं, उनके साथ शो के को-जज भी इस फोटो शूट के लिए पोज देते दिख रहे हैं. हीडी का यह तरीका नया नहीं है. लेकिन उनके दोस्त का एक्सप्रेशन देख साफ है कि उन्हें भी इस तरह फोटो खिंचवाना काफी मनोरंजक और प्रयोगात्मक लगा. इन दोनों की केमेस्ट्री इस तस्वीर को और भी दिलचस्प बना रही है.

इससे पहले भी हीडी ने पुरुष मित्र के साथ ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की हैं. एमी अवार्ड के दौरान उन्होंने अपनी यह तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह केवल हैंगर में नजर आ रही हैं.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement