आप अपने सहकर्मी के साथ चाहें जितने भी करीब हों, सुपरमॉडल हीडी क्लम को इस मामले में पछाड़ पाना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है. सोशल मीडिया पर हीडी ने यह तस्वीर शेयर की है. तस्वीर में हीडी रियल्टी शो 'प्रोजेक्ट रनवे' के को-जज जैक पोसेन के साथ नजर आ रही हैं. गुरुवार को इसे शेयर करते हुए हीडी ने ट्वीट किया-
@zac_posen ....I need something to wear for tonight's @projectrunway @lifetimetv pic.twitter.com/cipD5lNLIW
— Heidi Klum (@heidiklum) July 31, 2014
जर्मनी की सुपरमॉडल और चार बच्चों की मां हीडी क्लम ने वैसे तो कई बार बेधड़क कपड़े उतारे हैं. उन्होंने कई बार खुलेआम कहा भी है कि उन्हें निवस्त्र होने में कोई बुराई नजर नहीं आती, लेकिन उनकी इस टॉपलेस तस्वीर को देख सभी हैरान हैं.
तस्वीर में जहां हीडी बेपरवाह नजर आ रही हैं, उनके साथ शो के को-जज भी इस फोटो शूट के लिए पोज देते दिख रहे हैं. हीडी का यह तरीका नया नहीं है. लेकिन उनके दोस्त का एक्सप्रेशन देख साफ है कि उन्हें भी इस तरह फोटो खिंचवाना काफी मनोरंजक और प्रयोगात्मक लगा. इन दोनों की केमेस्ट्री इस तस्वीर को और भी दिलचस्प बना रही है.
इससे पहले भी हीडी ने पुरुष मित्र के साथ ऐसी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की हैं. एमी अवार्ड के दौरान उन्होंने अपनी यह तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह केवल हैंगर में नजर आ रही हैं.
Excited to attend the #Emmys with @TimGunn…need something to wear though! Lots of hangers…no clothes! pic.twitter.com/whKFd4dNZ5
— Heidi Klum (@heidiklum) July 10, 2014