scorecardresearch
 

हैदी क्लम के पास 2,000 जोड़ी जूते

सुपर मॉडल हैदी क्लम ने बताया है कि उनके पास करीब 2,000 जोड़ी स्टाइलिश जूते हैं जो उनके पेशे के कारण कई सालों में जमा हो गए हैं.

Advertisement
X
हैदी क्‍लम
हैदी क्‍लम

सुपर मॉडल हैदी क्लम ने बताया है कि उनके पास करीब 2,000 जोड़ी स्टाइलिश जूते हैं जो उनके पेशे के कारण कई सालों में जमा हो गए हैं.

Advertisement

कांटैक्ट म्यूजिक की खबरों के मुताबिक 40 वर्षीय मॉडल ने कहा कि उन्हें जूतों का संग्रह करना पसंद है. क्लम ने कहा कि यह थोड़ी झिझक वाली बात है, संभवत: मेरे पास 2,000 जूते हैं. यह सुनना आश्‍चर्यजनक है. आपको पता नहीं होगा कि मेरे पास एक खजाना है. मेरे पास ढ़ेर सारे जूते हैं.

उन्हें उम्मीद है कि उनके डिजाइनर जूते उनकी दोनों बेटियों नौ वर्षीय लेनी और चार वर्षीय लोउ को पसंद आएंगे और वे उन्हें पहनेंगी.

Advertisement
Advertisement