scorecardresearch
 

खूबसूरत फिगर के लिए जेसिका सिम्पसन रोजाना करती हैं तीन मील सैर

जानी मानी सिंगर जेसिका सिम्पसन ने खुलासा किया है कि वह खूबसूरत फिगर के लिए अपने पति एरिक जॉनसन और अपने दो बच्चों मैक्सवेल और ऐस के साथ हर रोज तीन मील की सैर करती हैं.

Advertisement
X
जेसिका सिम्पसन
जेसिका सिम्पसन

Advertisement

जानी मानी सिंगर जेसिका सिम्पसन ने खुलासा किया है कि वह खूबसूरत फिगर के लिए अपने पति एरिक जॉनसन और अपने दो बच्चों मैक्सवेल और ऐस के साथ हर रोज तीन मील की सैर करती हैं.

सिम्पसन ने एक हॉलीवुड वेबसाइट को बताया, 'मैं हर रोज तीन मील की सैर करती हूं. एरिक और मुझे अपने बच्चों को भी सैर पर ले जाना पसंद है. अपने बरामदे में उन्हें पकड़ना भी अपने आप में एक अच्छा व्यायाम है.' सिम्पसन मानती हैं कि मां बनने के बाद वह स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा जागरूक हो गई हैं. सिम्पसन ने कहा, 'स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखना मेरे लिए जरूरी है. मां बनने के बाद से फिटनेस मेरी जिंदगी की प्राथमिकता बन गई है.'

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement