हॉलीवुड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली और ब्रैड पिट के बीच का मनमुटाव और तनाव लगातार बढ़ता जा रहा है. खबर है कि एंजेलिना ने अब अपने पति पिट से डीएनए टेस्ट कराने को कहा है. इससे वह यह कंफर्म करना चाहती हैं कि उनके पति एक्ट्रेस मेलिसा एदरीज के बच्चों के पिता नहीं हैं.
एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, मेलिसा ने हाल ही में एक ऑस्ट्रेलियाई टॉक शो में कहा था कि उन्होंने बच्चे के लिए पिट से स्पर्म मांगने के बारे में सोचा था.
मेलिसा ने हालांकि बताया कि उन्होंने अपने बच्चों बेली और बेकेट को जन्म देने के लिए सिंगर डेविड क्रॉसबी के स्पर्म का इस्तेमाल किया था. लेकिन एंजेलिना को अब भी शक है कि उनके पति पिट मेलिसा के बच्चों के असली पिता हो सकते हैं.
एक सूत्र ने बताया, 'एंजेलिना इस बात को खत्म करना चाहती हैं, इसलिए वह पिट से डीएनए टेस्ट कराने को कह रही हैं. इतना ही नहीं एंजेलिना ने पिट से यह भी कहा है कि अगर उन्होंने डीएनए टेस्ट नहीं करवाया, तो वह सीधे मेलिसा के पास जाकर जवाब मांगेंगी.