scorecardresearch
 

जानिए आखिर जेरेमी रेनर ने 'अराइवल' में काम क्यों किया?

फिल्म 'अराइवल' में जेरेमी रेनर ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में क्यों काम किया और इसकी वजह क्या थी.

Advertisement
X
फिल्म 'अराइवल'
फिल्म 'अराइवल'

Advertisement

'अवेंजर्स', 'कैप्टेन अमेरिका', 'मिशन इम्पॉसिबल' जैसी सीरीज की फिल्मों में काम कर चुके अमेरिकन एक्टर और सिंगर जेरेमी रेनर ने हाल ही में 'अराइवल' फिल्म में एक अहम किरदार निभाया है और इस फिल्म का हिस्सा बनने के पीछे का कारण  पता चल गया है.

जेरेमी कहते हैं, 'फिल्म में मेरे किरदार से बढ़कर मुझे एमी की रोल को देखकर बेहद खुशी हुई, खासतौर पर ये फिल्म महिला प्रधान है, मेरा किरदार भी अच्छा है लेकिन मैं एमी को सपोर्ट करना चाहता था, फिल्म की कहानी एमी के किरदार की आंखों के सहारे कही गई है. ये फिल्म हमेशा से ही एमी की होने वाली थी और स्क्रिप्ट भी अच्छी थी. बहुत ही प्यारी कहानी है.'

वहीं फिल्म के डायरेक्टर डेनिस का कहना है, 'जेरेमी के बोर्ड पर आने का सबसे बड़ा कारण है एमी एडम्स, जिसके साथ वो दुबारा काम करना चाहते थे क्योंकि वो दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करते हैं.'

Advertisement

आपको बता दें जेरेमी रेनर और एमी एडम्स स्टारर फिल्म 'अराइवल' 25 नवंबर 2016 को भारत में रिलीज हो चुकी है.

Advertisement
Advertisement