अमेरिकी अभिनेता एडी मर्फी दसवीं संतान के पिता बनने वाले हैं. उनकी पार्टनर पैज बुचर यहां बेबी बंप के साथ नजर आईं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 57 साल के मर्फी के एक प्रतिनिधि ने कहा, "एडी मर्फी और लंबे अरसे से उनकी प्रेमिका पेज बुचर को यह घोषणा करने में खुशी हो रही है कि दिसंबर में वे अपनी दूसरी संतान के आने की उम्मीद कर रहे हैं."मर्फी कई हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.
बता दें कि 39 साल की आस्ट्रेलियाई अभिनेत्री बुचर फ्लोरल मैक्सी ड्रेस पहने हुए कैमरे में कैद हुईं. यह जोड़ी 2012 से साथ है और दोनों की पहले से दो वर्षीय बेटी इज्जी उना है. दिग्गज अभिनेता व कॉमेडियन मर्फी के पिछले संबंधों से आठ अन्य बच्चे हैं. उनका सबसे बड़ा बेटा एरिक 29 साल का है.
बता दें एडी मर्फी को 48 Hrs फिल्म में निभाए गए किरदार से शोहरत मिली थी. बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटेगरी में उन्होंने गोल्डन ग्लोब अवॉड भी जीता है. साल 2007 में आई फिल्म ड्रीम गर्ल में मर्फी के रोल को सराहा गया था. उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए एकेडमी अवॉर्ड में नॉमिनेट किया गया था.