scorecardresearch
 

इस बॉलीवुड एक्टर के साथ काम कर 'धन्य' है हॉलीवुड का ये हीरो

'ब्रदरहुड', 'ड्रैकुला अनटोल्ड', 'फाइनल स्कोर' और 'एक्सीडेंट मैन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हॉलीवुड एक्टर ली चार्ल्स बॉलीवुड एक्टर करण सिंह ग्रोवर से प्रभावित हैं.

Advertisement
X
Lee Charles and Karan Singh Grover
Lee Charles and Karan Singh Grover

Advertisement

हॉलीवुड का एक एक्टर बॉलीवुड अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से बेहद प्रभावित है. ये हॉलीवुड एक्टर हैं ली चार्ल्स. वे 'ब्रदरहुड', 'ड्रैकुला अनटोल्ड', 'फाइनल स्कोर' और 'एक्सीडेंट मैन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.

ये हैं हॉलीवुड के 10 सबसे महंगे एक्टर

चार्ल्स का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ काम करना सम्मान की बात है. उन्होंने करण के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, इसमें वे नाक में नोज पिन पहने नजर आ रहे हैं. किक बॉक्सिंग चैंपियन चार्ल्स ने कहा, 'करण सिंह ग्रोवर के साथ काम करना गर्व की बात है. वे एक बेहतरीन और मजेदार कलाकार हैं. हमने शानदार ढंग से सीन फिल्मया है. फिर से धन्यवाद और शूटिंग के शेष हिस्सों के लिए शुभकामनाएं.

मिलिए हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट की हमशक्ल से...

Advertisement

इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए करण ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे भाई ली चार्ल्स हमारी भावनाएं एक जैसी हैं. मुझे खुशी है कि हमने साथ काम किया. तुम्हारा प्यारा गुलाबी चेहरा याद आ रहा है. जल्द ही फिर मिलेंगे.करण इन दिनों अपनी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'फिरकी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अंकुश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में जैकी श्रॉफ, केके मेनन, नील नितिन मुकेश और संदीपा धर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

 

Has been a real honour to work with @iamksgofficial these last few days. One of the nicest and funniest actors I've had the privallege of working with.. and we completely nailed the scene too. Thanks again and good luck with the rest of the shoot #karansinghgrover #fitness #fitnessmotivation #goals #martialartist #worldchampion #actor #actorlife #trainhard #focus #Razorstorm #razorstormclothing #motivation #inspiration #itaintovertillitsover  #filmpreparation #Punisher #focused #inked #tattoo #kickboxing #karate #halloffame #martialarts #limitlesslifecoffee #gymlife #workout #bollywood

A post shared by lee charles (@mrleeacharles) on

 

 

Advertisement
Advertisement