हॉलीवुड का एक एक्टर बॉलीवुड अभिनेता करण सिंह ग्रोवर से बेहद प्रभावित है. ये हॉलीवुड एक्टर हैं ली चार्ल्स. वे 'ब्रदरहुड', 'ड्रैकुला अनटोल्ड', 'फाइनल स्कोर' और 'एक्सीडेंट मैन' जैसी हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं.
ये हैं हॉलीवुड के 10 सबसे महंगे एक्टर
चार्ल्स का कहना है कि बॉलीवुड अभिनेता करण सिंह ग्रोवर के साथ काम करना सम्मान की बात है. उन्होंने करण के साथ अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की, इसमें वे नाक में नोज पिन पहने नजर आ रहे हैं. किक बॉक्सिंग चैंपियन चार्ल्स ने कहा, 'करण सिंह ग्रोवर के साथ काम करना गर्व की बात है. वे एक बेहतरीन और मजेदार कलाकार हैं. हमने शानदार ढंग से सीन फिल्मया है. फिर से धन्यवाद और शूटिंग के शेष हिस्सों के लिए शुभकामनाएं.
मिलिए हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट की हमशक्ल से...
इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए करण ने ट्विटर पर लिखा, 'मेरे भाई ली चार्ल्स हमारी भावनाएं एक जैसी हैं. मुझे खुशी है कि हमने साथ काम किया. तुम्हारा प्यारा गुलाबी चेहरा याद आ रहा है. जल्द ही फिर मिलेंगे.करण इन दिनों अपनी अपकमिंग थ्रिलर फिल्म 'फिरकी' की शूटिंग में व्यस्त हैं. अंकुश भट्ट द्वारा निर्देशित फिल्म में जैकी श्रॉफ, केके मेनन, नील नितिन मुकेश और संदीपा धर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.