scorecardresearch
 

बीच सड़क पर छोड़नी पड़ी कार, पैदल ही यूक्रेन से पोलैंड बॉर्डर तक पहुंचा एक्टर

Sean की बहादुरी दुन‍ियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. अपना काम पूरा कर अब Sean भी उन शरणार्थ‍ियों में शाम‍िल हो गए हैं जो पनाह लेने पोलैंड की तरफ पैदल ही निकल पड़े हैं.

Advertisement
X
Sean Penn (Getty Images)
Sean Penn (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • Sean Penn की जांबाजी के चर्चे
  • यूक्रेन में बना रहे थे डॉक्यूमेंट्री
  • पैदल पहुंचे पोलैंड बॉर्डर

गोलीबारी, बम के धमाकों के बीच यूक्रेन में लगातार आग की लपटें उठती दिख रही है. रूस के साथ युद्ध में यूक्रेन पूरी तरह अस्त-व्यस्त पड़ा है.लोग घर छोड़कर बॉर्डर पर शरण लेने को मजबूर हैं. जंग के इस मैदान में हॉलीवुड एक्टर Sean Penn ने भी बड़ा जोख‍िम उठाते हुए यूक्रेन में रहकर डॉक्यूमेंट्री बनाने का बीड़ा उठाया था. 61 वर्षीय Sean यूक्रेन की राजधावी कीव में रूस के आक्रमण पर डॉक्यूमेंट्री बना रहे थे. 

Advertisement

Sean की बहादुरी दुन‍ियाभर में चर्चा का विषय बनी हुई है. अपना काम पूरा कर अब Sean भी उन शरणार्थ‍ियों में शाम‍िल हो गए हैं जो पनाह लेने पोलैंड की तरफ पैदल ही निकल पड़े हैं.    

Ukraine Russia War: जिस देश पर है पुतिन की नजर, उस देश से हैं इन मशहूर स्टार्स का कनेक्शन

उन्होंने ट्व‍िटर पर अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा- 'मैं और मेरे दो कलीग्स, अपनी कार को सड़क किनारे छोड़कर, मीलों पैदल चलकर पोल‍िस बॉर्डर तक पहुंचे. इस तस्वीर में नजर आ रही सभी कार्स में मह‍िलाएं और बच्चे भरे हैं, ज्यादातर लोगों के पास सामान के नाम पर कुछ भी नहीं है, बस यही एक कार है जिसपर उनका हक है.' 

प्रेस‍िडेंट ऑफ‍िस ने Sean की जांबाजी को सराहा 

Advertisement

गुरुवार को कीव में राष्ट्रपत‍ि व्लोड‍िम‍िर जेलेंस्की की प्रेस ब्रीफ‍िंग में Sean ने भी हिस्सा लिया था. प्रेस‍िडेंट ऑफ‍िस से जारी एक बयान में Sean की बहादुरी को सराहा गया था. लिखा था- 'Sean Penn उन लोगों में से हैं जो इस वक्त यूक्रेन को सपोर्ट कर रहे हैं.  इतना साहस और ईमानदारी दिखाने के लिए हमारा देश उनका आभारी है.'   

कौन हैं यूक्रेन में जान की बाजी लगा कर डॉक्यूमेंट्री शूट कर रहा ये शख्स, मडोना के रह चुके पति

Sean ने यूक्रेन के लोगों को बताया बहादुरी की निशानी 

Sean ने प्रोडक्शन के तहत यूक्रेन‍ के कुछ पॉल‍िट‍िकल, मिल‍िट्री के शख्स‍ियतों और पत्रकारों का भी इंटरव्यू लिया है. इसके लिए वे पिछले साल नवंबर में यूक्रेन गए थे. पिछले हफ्ते जारी एक बयान में Sean ने यूक्रेन के लोगों को 'बहादुरी की निशानी' कहकर सम्मान दिया. 

 

Advertisement
Advertisement