scorecardresearch
 

Will Smith से वापस लिया जा सकता है ऑस्कर! क्रिस रॉक को मुक्का मारना पड़ेगा महंगा?

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में हुआ था. ये आयोजन एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस की तरफ से हुआ था. The Academy of Motion Picture Arts and Sciences की गाइडलाइंस के मुताबिक, ये Code Of Conduct का उल्लघंन है.

Advertisement
X
 विल स्मिथ, क्रिस रॉक
विल स्मिथ, क्रिस रॉक
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विल स्मिथ को है गलती का एहसास
  • वाइफ का मजाक बनता देख आया था गुस्सा

94वें एकेडमी अवॉर्ड्स/ऑस्कर (Academy Awards/Oscar) विनर्स की अनाउंसमेंट हो चुकी है. इस साल ऑस्कर की रेस में कई बेहतरीन फिल्म्स, एक्टर्स और डायरेक्टर्स के बीच तगड़ा कंपटीशन रहा. इधर ऑस्कर लेने का सिलसिला शुरू हुआ ही था कि हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ गई.

Advertisement

क्रिस रॉक को जड़ा मुक्का
हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ के लिये आज दिन काफी अहम रहा. 2022 में आखिरकार वो अपनी झोली में ऑस्कर लेने में सफल रहे. जैसे ही एक्टर को ऑस्कर मिला उनके फैंस में खुशी की लहर दौड़ गई. पर खुशी के इस जश्न में विल स्मिथ ने हैरान करने वाला काम कर दिया. हुआ ये कि इवेंट के दौरान कॉमेडियन क्रिस रॉक ने स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकेट स्मिथ के गंजेपन का मजाक बना दिया. 

Oscars Academy Awards 2022: 93 साल पहले 15 मिनट में 15 लोगों को मिला था Academy Award, ये थे Oscar जीतने वाले पहले एक्टर

अब सरेआम अपनी वाइफ का मजाक बनता देख स्मिथ को गुस्सा आना जायज था. बस फिर क्या था गुस्से में आग बबूला होकर उन्होंने क्रिस रॉक को मुक्का जड़ दिया. बतौर हॉलीवुड एक्टर उनसे ऐसी उम्मीद किसी को नहीं थी. पर वो कहते हैं ना कि गुस्से में इंसान क्या कर जाये कुछ पता नहीं होता है. वहीं अब एक्टर का ये रवैया उन पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. Ny की रिपोर्ट्स के मुताबिक, विल स्मिथ को उनका ऑस्कर वापस देना पड़ सकता है. 

Advertisement

क्यों वापस लिया जा सकता है ऑस्कर?
94वें एकेडमी अवॉर्ड्स का आयोजन रविवार लॉस एंजिल्स में डॉल्बी थिएटर में हुआ था. ये आयोजन एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंस की तरफ से हुआ था. The Academy of Motion Picture Arts and Sciences की गाइडलाइंस के मुताबिक, ये कोड ऑफ कंडट (Code Of Conduct) का उल्लघंन है. New York Post की पोस्ट के मुताबिक, जब विल स्मिथ ने कॉमेडियन पर हमला बोला, तो रूम में मौजूद सभी लोग असहज हो गये थे. रिपोर्ट में ये भी मेंशन किया गया है कि विल स्मिथ अपना अवॉर्ड वापस करने से इंकार कर सकते हैं. पर आगे क्या होगा. ये वक्त आने पर पता चल जायेगा.

एयरपोर्ट पर हाथों में हाथ थामे नजर आए Katrina Kaif-Vicky Kaushal, रोमांटिक केमिस्ट्री देख फैंस बोले- नजर ना लगे

हांलाकि, विल स्मिथ को अपनी हरकत का पछतावा है. गुस्से में उन्होंने कॉमेडियन को मार तो दिया. पर जल्द ही उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ और उन्होंने अपनी हरकत के लिये माफी मांग ली. पर अगर सच में गलती का एहसास होने के बाद भी उनसे ऑस्कर वापस लिया जाता है, तो उनके फैंस के लिये अपसेट होने वाली खबर है. 

Advertisement
Advertisement