scorecardresearch
 

ब्रैड-एंजेलिना के बाद इस हॉलीवुड कपल का हो गया तलाक

हॉलीवुड स्टार हैली बेरी और फ्रेंच एक्टर ओलिवर मार्टिनेज का तलाक हो गया. पिछले साल अक्टूबर 2015 को तलाक के लिए फाइल किया था.

Advertisement
X
हैली बेरी और ओलिवर मार्टिनेज
हैली बेरी और ओलिवर मार्टिनेज

Advertisement

साल खत्म होते-होते एक और हॉलीवुड कपल अगल हो गया. हॉलीवुड की मशहूर जोड़ी ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के बाद अब हैली बेरी और ओलिवर मार्टिनेज ने दो साल की शादी के बाद तलाक ले लिया. दोनों ने पिछले साल अक्टूबर 2015 को डिवोर्स फाइल किया था जो कि अब आधिकारिक तौर पर फाइनल हो गया है.

बेटी कैरी फिशर के बाद मां डेबी रेनॉल्ड्स ने तोड़ा दम

इस पर ओलिवर का कहना है, 'मेरा और हैली के बीच रिश्ता बहुत ही भावुक था. हम जितना लड़ते थे, उतना ही एक दूसरे को चाहते भी थे. मैं चाहता था की रिश्तों में सुधार हो. मैं कभी अलग नहीं होना चाहता था.' ओेलिवर अब लॉस एंजिल्स में तीन साल के बेटे के साथ ही रहेंगे.

Advertisement
Advertisement