scorecardresearch
 

हॉलीवुड पॉप सिंगर सेलेना गोमेज को पसंद है Bad Boys के साथ डेटिंग

सुर्खियों में रहने वाली टीन स्टार सेलेना गोमेज को बैड ब्वॉयज के साथ डेटिंग काफी पंसद है. सेलेना इसे ही अपनी कमजोरी भी मानती हैं.

Advertisement
X
सेलेना गोमेज
सेलेना गोमेज

Advertisement

हॉलीवुड पॉप सिंगर सेलेना गोमेज का कहना है कि डेटिंग के लिए उन्हें बैड ब्वॉय बेहद पसंद आते हैं. यह उनकी एक कमजोरी है. एक हॉलीवुड वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, गोमेज ने मैगजीन 'मैरी क्लेयर' से कहा, 'बैड ब्वॉयज मेरी कमजोरी हैं.'

गोमेज ने एमी शूमर और जेनिफर लॉरेंस की भी काफी तारीफ की. पसंदीदा लड़कियों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'एमी शूमर और जेनिफर लॉरेंस. खासतौर पर वे दोनों साथ में. मुझे लगता है कि वे ऐसी हैं, जैसा महिलाओं को होना चाहिए.'

Advertisement
Advertisement