scorecardresearch
 

बॉबी देओल को बताया सलमान खान तो सिलवेस्टर स्टैलॉन हो गए ट्रोल

हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टैलॉन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, उन्होंने बॉबी देओल का एक पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में सलमान खान का नाम लिखा है. इस पर उन्हें निशाना बनाते हुए तमाम व्यंग्य किए गए.

Advertisement
X
 सिलवेस्टर स्टैलोन
सिलवेस्टर स्टैलोन

Advertisement

हॉलीवुड स्टार सिलवेस्टर स्टैलॉन सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. दरअसल, उन्होंने बॉबी देओल का एक पोस्टर शेयर किया है और कैप्शन में सलमान खान का नाम लिखा है. इस पर उन्हें निशाना बनाते हुए तमाम व्यंग्य किए गए.

सिलवेस्टर स्टैलॉन सलमान खान को उनकी अपकमिंग फिल्म रेस 3 के लिए शुभकामनाएं देना चाहते थे. लेकिन उन्होंने बॉबी देओल की फोटो शेयर की और नीचे लिख दिया ''बहुत ही टैलेंटेड फिल्म हीरो सलमान खान को उनकी अपकमिंग फिल्म रेस 3 के लिए शुभकामनाएं.''

The very best wishes to very talented film hero SALMAN KHAN For his next film RACE 3 !@beingsalmankhan

A post shared by Sly Stallone (@officialslystallone) on

 इसके बाद सिलवेस्टर को ट्रोल किया जाने लगा. एक यूजर ने लिखा, सर ये बॉबी देओल हैं, सलमान खान नहीं. एक अन्य ने लिखा कि आपने मुझे कंफ्यूज कर दिया. ऐसे ही बिना सोचे समझे कमेंट न करें.

Advertisement

फिल्म टाइगर जिंदा है के ट्रेलर में एक्शन की धूम मचाने वाले सलमान खान इस फिल्म के बाद अपनी अगली फिल्म रेस 3 में भी एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं. फिल्म के फर्स्ट लुक को शेयर करते हुए सलमान ने ट्वीट किया है, 'शुरू हुई रेस'.

टिप्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'रेस 3' के निर्माता रमेश एस तौरानी है. इसमें सकीब सलीम, बॉबी देओल और डेजी शाह भी अहम किरदार में नजर आएंगी. फिल्म को रेमो डिसूजा डायरेक्ट कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement