scorecardresearch
 

टॉम क्रूज को हजारों पाउंड का नुकसान, बॉडीगार्ड की BMW में रखा सामान चोरी

सामान चोरी होने की खबर जानने के बाद टॉम क्रूज को काफी गुस्सा आया. दावा है कि चोरों ने कार के बिना चाबी के इग्निशन फोब से कनेक्ट करने के लिए स्कैनर का इस्तेमाल किया. क्योंकि कार बर्मिंघम में ग्रैंड होटल के बाहर खड़ी थी, इसी के आसपास ही टॉम क्रूज फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

Advertisement
X
टॉम क्रूज
टॉम क्रूज
स्टोरी हाइलाइट्स
  • टॉम क्रूज का सामान हुआ चोरी
  • टॉम क्रूज को चोरी के बारे में सुन आया गुस्सा
  • बॉडीगार्ड की गाड़ी में रखा था सामान

हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज को भारी नुकसान हुआ है. उनका हजारों पाउंड्स का सामान चोरी हो गया है. एक्टर का ये बेशकीमती सामान उनके बॉडीगार्ड की BMW में रखा हुआ था. कार चोरी होने के कारण टॉम क्रूज का सामान भी चला गया. इस दौरान एक्टर बर्मिंघम में अपनी फिल्म मिशन इम्पॉसिबल 7 की शूटिंग कर रहे थे.

Advertisement

टॉम क्रूज का महंगा सामना चोरी
सामान चोरी होने की खबर जानने के बाद टॉम क्रूज को काफी गुस्सा आया. दावा है कि चोरों ने कार के बिना चाबी के इग्निशन फोब से कनेक्ट करने के लिए स्कैनर का इस्तेमाल किया. क्योंकि कार बर्मिंघम में ग्रैंड होटल के बाहर खड़ी थी, इसी के आसपास ही टॉम क्रूज फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.

KBC13: MP की रहने वालीं निमिशा अपने राज्य से जुड़े सवाल पर ही हार गईं, ये था सही जवाब
 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Tom Cruise (@tomcruise)

द सन ने अपनी रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया है कि टॉम  इसी कार में बर्मिंघम में ट्रैवल कर रहे थे. उनका कुछ सामान इसी कार के अंदर था. कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है क्योंकि ये इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग डिवाइस से लैस थी. लेकिन इसके अंदर जो भी सामान था वो चुरा लिया गया. ये सिक्योरिटी टीम के लिए शर्मिंदगी की बात है, जो शख्स गाड़ी चला रहा था वो बहुत ज्यादा गुस्से में था.

Advertisement

जिम से शुरू हुई थी अंगद संग नेहा धूपिया की लव स्टोरी, शादी से पहले ही हो गई थीं 'प्रेग्नेंट', पेरेंट्स ने ऐसे किया था रिएक्ट
 

टॉम का बॉडीगार्ड, जो एक्टर की सिक्योरिटी स्टाफ का इंजार्च है, उसने नोटिस किया था कि बुधवार को पार्किंग स्पेस में  BMW X7 नहीं थी.  वेस्ट Midlands पुलिस हेडक्वॉटर से 2 मिनट की दूरी पर ये चोरी हुई. पुलिस ने अपने बयान में बताया कि मंगलवार सुबह हमें बर्मिंघम के चर्च स्ट्रीट से  BMW X7 चोरी होने की रिपोर्ट मिली. थोड़ी देर बाद Smethwick में कार को बरामद कर लिया गया था. CCTV की जांच गई थी. अभी मामले की जांच जारी है. 

 

Advertisement
Advertisement