एक हॉलीवुड एक्टर को अपनी बेटी की खातिर अपने धर्म को अलविदा कहना पड़ सकता है. मिशन इंपॉसिबल सीरीज के लिए पहचाने जाने वाले अमेरिकी स्टार टॉम क्रूज अपनी 12 साल की बेटी सूरी के लिए ऐसा कर रहे हैं.
टॉम क्रूज साइंटोलॉजी धर्म को मानते हैं. इसकी गतिविधियों में व्यस्त रहने के कारण टॉम अपनी बेटी को समय नहीं दे पाते. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस कारण से अब उन्होंने सांइटोलॉजी धर्म छोड़ने का इरादा बनाया है. बता दें कि 2012 में टॉम क्रूज का एक्ट्रेस कैटी होम्स से तलाक हो गया था. इसके बाद से बेटी की कस्टडी कैटी के पास है. अपनी बेटी की कस्टडी पाने के लिए टॉम को ये कदम उठाना पड़ रहा है.
इन 10 हॉट एंड बोल्ड हॉलीवुड फिल्मों के नाम रहा 2017
सूत्रों के हवाले से यह भी बताया जा रहा है कि टॉम दोबारा से कैथोलिक चर्च की ओर लौट सकते हैं. टॉम पिछले पांच साल से अपनी बेटी से नहीं मिल पा रहे थे. आखिरी बार दोनों ने साथ में तस्वीर अगस्त 2012 में खिंचाई थीं. जब दोनों डिज्नी वाटर पार्क की सैर पर गए थे.
सितंबर, 2017 में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि एक पिता के तौर पर टॉम क्रूज के गैर जिम्मेदार होने से कैटी थक गई थीं. वे बहुत निराश थीं. टॉम बेटी सूरी को समय नहीं देते. अब वह बिना अपने पिता के रहना सीख चुकी है.
मिलिए हॉलीवुड सिंगर टेलर स्विफ्ट की हमशक्ल से...
बता दें कि टॉम क्रूज 1990 में साइंटोलॉजी धर्म से जुड़े थे. उसी समय से वे इस धर्म का कड़ाई से पालन कर रहे हैं.