scorecardresearch
 

'जब मां के सिर पर पिता ने मारा था मुक्का, मुंह से आने लगा था खून', Will Smith के शॉकिंग खुलासे से फैंस हैरान

विल स्मिथ ने अब अपनी बायोग्राफी 'विल' में एक और बड़ी कंफेशन की है, जिसे जानने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बायोग्राफी में हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने अपने और अपनी मां के साथ हुए डोमेस्टिक वॉयलेंस का जिक्र किया है.

Advertisement
X
विल स्मिथ
विल स्मिथ
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विल स्मिथ ने किया शॉकिंग खुलासा
  • विल स्मिथ हो चुके हैं डोमेस्टिक वॉयलेंस के शिकार

हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी समय से चर्चा में बने हुए हैं. विल स्मिथ ने अपनी YouTube सीरीज 'बेस्ट शेप ऑफ माई लाइफ' में अपनी जिंदगी से जुड़े कुछ शॉकिंग खुलासे किए हैं, जिन्हें जानने के बाद हर कोई हैरान है. 

Advertisement

डोमेस्टिक वॉयलेंस के शिकार हो चुकी हैं विल स्मिथ की मां

विल स्मिथ ने अब अपनी बायोग्राफी 'विल' में एक और बड़ी कंफेशन की है, जिसे जानने के बाद आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. बायोग्राफी में हॉलीवुड सुपरस्टार विल स्मिथ ने अपने और अपनी मां के साथ हुए डोमेस्टिक वॉयलेंस का जिक्र किया है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें इस बात का आज भी गिल्ट है कि वो अपने पिता के खराब बर्ताव से अपनी मां को बचा नहीं पाए. 

ग्रीन मोनोकनी में अनुष्का शर्मा, पति विराट कोहली ने किया स्पेशल कमेंट 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Will Smith (@willsmith)

जब विल स्मिथ की मां के सिर पर पिता ने मारा था मुक्का...

संडे टाइम्स में पब्लिश्ड किताब के एक अंश के अनुसार, स्मिथ ने लिखा, "जब मैं नौ साल का था, मैंने देखा कि मेरे पिता ने मेरी मां को उनके सिर के एक हिस्से में इतनी जोर से मुक्का मारा कि वह जमीन पर गिर गईं. मैंने अपनी मां के मुंह से खून आता देखा है. 

Advertisement

दुल्हन बनीं Patralekhaa ने हाथों में नहीं लगाई मेहंदी, इस बंगाली ट्रेडिशन को किया फॉलो

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Will Smith (@willsmith)

विल स्मिथ ने आगे कहा- तब से मैंने जो कुछ भी किया और पाया जैसे- अवॉर्ड्स और प्रशंसा, स्पॉटलाइट और अटेंशन, उन सबके बीच अपनी मां के लिए उस दिन कुछ ना करने का मलाल और उनसे माफी मांगने की भावना हमेशा रहती है.

बता दें कि स्मिथ के पेरेंट्स अब अलग हो चुके हैं. स्मिथ जब एक टीनेजर थे तो उनके पेरेंट्स का साल 2000 में तलाक हो गया था.

 

Advertisement
Advertisement