scorecardresearch
 

हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज अपनी बेटी सुरी से एक साल से नहीं मिले हैं

हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज ने अपनी बेटी सूरी को लगभग एक साल से नहीं देखा है.

Advertisement
X
12

Advertisement
हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज ने अपनी बेटी सूरी को लगभग एक साल से नहीं देखा है.

वह अपनी फिल्म 'मिशन: इंपॉसिबल रोग नेशन' की शूटिंग में व्यस्त हैं. सूरी , क्रूज और उनकी पूर्व पत्नी केटी होम्स की बेटी है. एक वेबसाइट के मुताबिक, केटी के एक करीबी सूत्र ने बताया, 'क्रूज, सूरी से नहीं मिले, क्योंकि वह लंदन में अपनी फिल्म 'मिशन: इंपॉसिबल रोग नेशन' की शूटिंग कर रहे हैं. हालांकि क्रूज ने कहा कि शूटिंग खत्म होने के बाद उनके पास दो हफ्ते थे, लेकिन वह सूरी को देखने नहीं आए. केटी यह जानकार बहुत नाराज हैं कि उनके पूर्व पति महीनों से सूरी से दूर हैं.'

क्रूज के प्रतिनिधि ने पहले उन अफवाहों को खारिज किया था, जिनमें कहा गया था कि वह केटी से फोटोग्राफरों से बच कर मिलते हैं.

Advertisement

इनपुट: IANS

Advertisement
Advertisement