scorecardresearch
 

शादी के बंधन में बंधे हॉलीवुड अभिनेता जॉर्ज क्लूनी

हॉलीवुड के 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' कहे जाने वाले 53 वर्षीय एक्टर जॉर्ज क्लूनी आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. क्लूनी ने अपनी प्रेमिका अमाल अलमुद्दीन से इटली के वेनिस शहर में शादी कर ली. अमाल पेशे से वकील हैं.

Advertisement
X
जॉर्ज क्लूनी  और अमाल अलमुद्दीन
जॉर्ज क्लूनी और अमाल अलमुद्दीन

हॉलीवुड के 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' कहे जाने वाले 53 वर्षीय एक्टर जॉर्ज क्लूनी आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. क्लूनी ने अपनी प्रेमिका अमाल अलमुद्दीन से इटली के वेनिस शहर में शादी कर ली. अमाल पेशे से वकील हैं.

Advertisement

जॉर्ज के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जॉर्ज क्लूनी ने 27 सितंबर को एक बेहद ही निजी समारोह में शादी कर ली. समारोह में परिवार के सदस्य और कुछ नजदीकी मित्र शामिल हुए.

क्लूनी की शादी में सिंडी कॉफर्ड और उनके पति रेनडे गेर्बर, मैट डेमन, लुसियाना बारोसो, अन्ना विनटूर, बोनो और बिल मुरे सरीखे स्टारों ने शिरकत की.

Advertisement
Advertisement