हॉलीवुड के 'मोस्ट एलिजिबल बैचलर' कहे जाने वाले 53 वर्षीय एक्टर जॉर्ज क्लूनी आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए. क्लूनी ने अपनी प्रेमिका अमाल अलमुद्दीन से इटली के वेनिस शहर में शादी कर ली. अमाल पेशे से वकील हैं.
जॉर्ज के प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि जॉर्ज क्लूनी ने 27 सितंबर को एक बेहद ही निजी समारोह में शादी कर ली. समारोह में परिवार के सदस्य और कुछ नजदीकी मित्र शामिल हुए.
क्लूनी की शादी में सिंडी कॉफर्ड और उनके पति रेनडे गेर्बर, मैट डेमन, लुसियाना बारोसो, अन्ना विनटूर, बोनो और बिल मुरे सरीखे स्टारों ने शिरकत की.