फेमस ऑस्ट्रेलियन एक्टर ह्यू जैकमैन एक बार फिर स्किन कैंसर के शिकार हो गए हैं. यह साल में तीसरी बार है जब ह्यू जैकमैन स्किन कैंसर का इलाज करवा रहे हैं. ह्यू के जानकारों की मानें तो वो अब खतरे से बाहर हैं.
ह्यू ने इस बीमारी का इलाज पिछले साल नवंबर में करवाया था और इस साल मई में फिर से करवाया. लेकिन अब एक बार फिर से जैकमैन को इस बीमारी का सामना करना पड़ रहा है. दो बार जैकमैन की नाक से कैंसर को खत्म किया गया था.
हॉलीवुड एक्टर ह्यू जैकमैन ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर भी पोस्ट की है और इस फोटो के साथ कैप्शन भी लिखा है. जिसमें उन्होंने अपने फैन्स को सनस्क्रीन का इस्तेमाल करने की हिदायत दी है.