scorecardresearch
 

'हंगर गेम्स' ने दी 'हार्ट ऑफ द सी' को मात, लगातार चार हफ्तों से बॉक्स ऑफिस पर नंबर 1

'द हंगर गेम्स: मॉकिंगजे पार्ट 2' नॉर्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर चौथे हफ्ते में भी धूम मचा रही है. 'इन द हार्ट ऑफ द सी' को पछाड़ते हुए नंबर एक पर पहुंची 'हंगर गेम्स'.

Advertisement
X
'द हंगर गेम्स: मॉकिंगजे पार्ट 2'
'द हंगर गेम्स: मॉकिंगजे पार्ट 2'

लॉयन्सगेट फिल्म्स प्रोडक्शन की 'द हंगर गेम्स: मॉकिंगजे पार्ट 2' रिलीज के लगातार चौथे हफ्ते में भी नॉर्थ अमेरिका के बॉक्स ऑफिस पर पहले पायदान पर बनी हुई है.

Advertisement

'द हंगर गेम्स' सीरीज की आखि‍री फिल्म ने अमेरिका और कनाडा में इस हफ्ते के अंत तक 1.13 करोड़ डॉलर की कमाई कर ली है, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले 40 प्रतिशत कम है. नॉर्थ अमेरिका में फिल्म ने अब तक कुल 24.45 करोड़ डॉलर कमा लिए हैं. इस हफ्ते कमाई के लिहाज से वार्नर्स की 'इन द हार्ट ऑफ द सी' दूसरे नंबर पर रही, इस फिल्म ने 1.1 करोड़ डॉलर कमाए. 'द गुड डायनासोर' 1.05 करोड़ डॉलर के साथ तीसरे पायदान पर रही.

इस हफ्ते की 10 सबसे पसंदीदा फिल्मों में क्रीड (1.01 करोड़ डॉलर), क्रैम्प्स (80 लाख डॉलर), स्पेक्टर (40 लाख डॉलर), द नाइट बिफोर (39 लाख डॉलर), द पीनट्स मूवी (26 लाख डॉलर), स्पॉटलाइट (25 लाख डॉलर) और ब्रूकलिन (19 लाख डॉलर) शामिल रही हैं. 'द हंगर गेम्स' में लीड रोल करने वाली जेनिफर लॉरेंस 'एक्स-मैन : एपोकैलिप्स' में बड़ी भूमिका में नजर आएंगी.

 

Advertisement

इनपुट-IANS

Advertisement
Advertisement