पॉप स्टार जस्टिन बीबर अब उनकी गलतियों के लिए लोगों द्वारा की जा रही आलोचनाओं की परवाह नहीं करते और वह अब हर बार किसी गलती पर माफी मांगने से ऊपर उठ गए हैं.
फीमेल फर्स्ट की खबर के अनुसार, 'सॉरी जैसा हिट गाना देने वाले बीबर दो बार गिरफ्तार किए जा चुके हैं. महज 21 साल की उम्र में वह कई अन्य आपत्तियों के बीच कानूनी पचड़ों में फंस चुके हैं लेकिन वह समझते हैं कि आखिर क्यों लोग उनकी गलतियों के लिए उनकी आलोचना करते हैं. इसके साथ ही उनका यह भी मानना है कि आलोचना करने वाले लोगों को यह अहसास नहीं है कि एक किशोर होना या स्पॉटलाइट में बड़ा होना किस तरह से चीजों को कहीं ज्यादा बड़ा बना देता है.
21 साल के बीबर ने कहा, यह सच्चाई है कि लोग मुझे गलतियां करते देखने के लिए तैयार नहीं थे, लेकिन जायज नहीं है. क्योंकि हम सभी जानते हैं कि अगर आप 19 या 20 साल के हैं तो गलतियां करते हैं. निश्चित तौर पर मेरी पहुंच ज्यादा चीजों तक है और मुझ पर बारीकी से नजर रखी जाती है. हर समय कैमरे मुझ पर लगे रहते हैं. मैं यह समझता हूं लेकिन मैं माफी मांग-मांगकर थक चुका हूं.
इनपुट: PTI