अंतरराष्ट्रीय संगीत सम्राट का तमगा पा चुके साइमन कॉवेल पिछले दिनों
हॉलीवुड एक्टर जार्ज क्लूनी की शादी में शामिल हुए. इसके बाद उन्होंने कहा
'क्लूनी की अमाल अलामुद्दीन के साथ शादी होने के बाद मैं अकेला मोस्ट
एलिजिबल बैचलर रह गया हूं.'
वेबसाइट 'डेलीमेल डॉट को डॉट यूके' के अनुसार, 55 वर्षीय कॉवेल ने पत्रिका 'हेलो' के साथ इंटरव्यू में अपने आपको इकलौते एलिजबल बैचलर का तमगा दिया. उन्होंने कहा, पूरी दुनिया में मैं अकेला एलिजिबल बैचलर रह गया हूं, इसके लिए जार्ज क्लूनी को धन्यवाद.' उनका ये बयान हो सकता है सलमान खान के फैन्स को पसंद ना आएं.
कॉवेल का नाम वैसे तो कई महिलाओं के साथ जुड़ चुका है, लेकिन अब वह अपनी प्रेमिका लॉरेन सिल्वरमैन के साथ रिश्ते को लेकर गंभीर हैं. सिल्वरमैन ने फरवरी में कॉवेल के बच्चे को जन्म दिया, जिसका नाम एरिक रखा गया. कॉवेल ने कहा, 'मुझे लगता है कि कुछ ही समय तक मैं इस तमगे को बरकरार रख सकता हूं यदि मैं ईमानदार हूं तो. मैंने कभी भी शादी करने से मना नहीं किया, लेकिन तब भी मैं बाप बनने के बारे में नहीं सोच सकता था, लेकिन अब हालात देखिए.'