आजकल प्लास्टिक सर्जरी का दौर सा चल पड़ा है. रोज किसी न किसी के प्लास्टिक सर्जरी कराने की खबर आती रहती है. लेकिन एक्ट्रेस सलमा हायक ने प्लास्टिक सर्जरी को जोखिम भरा बताया है.
एक्ट्रेस सलमा हायक का मानना है कि प्लास्टिक सर्जरी कराना एक बड़ा जोखिम है उन्होंने कहा कि उनका प्लास्टिक सर्जरी कराने का कोई इरादा नहीं है. ब्यूटी प्रोडक्ट्स कंपनी नुआंस की मालिक 48 साल की सलमा हायक ने कहा कि उनका फिलहाल प्लास्टिक सर्जरी कराने का कोई इरादा नहीं है.
उन्होंने कहा, 'सुंदरता के मामले में मैं बड़े जोखिम नहीं उठाती. मुझे लगता है कि प्लास्टिक सर्जरी कराना एक बड़ा रिस्क है. मैं यह नहीं कहती कि मैं कभी प्लास्टिक सर्जरी नहीं कराउंगी, लेकिन फिलहाल इसकी कोई योजना नहीं है, 'टेल ऑफ टेल्स ' की स्टार का मानना है कि बोटोक्स लोगों की सुंदरता नष्ट कर देता है.
उन्होंने कहा कुछ युवा लोग इसका प्रयोग करते हैं और दूसरी लड़कियों को बताते हैं कि आप अभी यह कराओगी तो झुर्रियों की परेशानी नहीं होगी लेकिन मैं बोटोक्स में भरोसा नहीं करती.