पॉप सिंगर रिहाना ने खुलासा किया है कि फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर फिलहाल उनका कोई भी अकाउंट नहीं है. एस शोबिज की खबर के अनुसार, रिहाना ने ट्विटर पर अपने 3.5 करोड़ फॉलोअर्स को बताया है कि इंस्टाग्राम पर जिस अकाउंट को उनका बताया गया है वह असल में फर्जी है.
रिहाना ने लिखा, ‘फर्जी, इसे स्पष्ट कर दूं कि मेरा कोई भी इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है.’ रिहाना के फर्जी अकाउंट की आईडी ‘Badgirlriri_again’ है.
26 वर्षीय रिहाना का कुछ समय पहले तक इंस्टाग्राम पर अकाउंट था जिसकी आईडी 'Badgirlriri' थी लेकिन कुछ नियमों के कथित उल्लंघन के चलते यह अकाउंट बंद कर दिया गया था.