scorecardresearch
 

टेलर स्विफ्ट का खुलासा: स्कॉटलैंड से थे उनके पूर्वज

पॉपस्टार टेलर स्विफ्ट का कहना है कि उन्हें स्कॉटिश लोग बहुत पसंद हैं. यह खुलासा उन्होंने स्कॉटलैंड के ग्लासगो में एसएसई हाइड्रो एरेना में एक प्रोग्रान के दौरान किया था.

Advertisement
X
टेलर स्विफ्ट (फाइल फोटो)
टेलर स्विफ्ट (फाइल फोटो)

पॉपस्टार टेलर स्विफ्ट का कहना है कि उन्हें स्कॉटिश लोग बहुत पसंद हैं. यह खुलासा उन्होंने स्कॉटलैंड के ग्लासगो में एसएसई हाइड्रो एरेना में एक प्रोग्राम के दौरान किया था.

Advertisement

टेलर इस समय डीजे केल्विन हैरिस को डेट कर रही हैं, जो स्कॉटलैंड से हैं. ग्लासगो के एसएसई हाइड्रो एरेना में प्रोग्राम के दौरान टेलर ने खुलासा किया था कि केल्विन और उनमें काफी समानताएं हैं.

एक वेबसाइट के मुताबिक, एक इंटरव्यू में टेलर ने कहा, 'इस कमरे में मौजूद स्कॉटिश लोगों को ही लीजिए, ये लोग कमाल के होते हैं. मुझे स्कॉटिश लोगों से प्यार हो गया है.'

टेलर ने यह स्वीकार किया था कि उनके पूर्वज भी स्कॉटलैंड से थे और अपने पिता के साथ ई-मेल पर हुई बातचीत में उन्हें यह पता चला. टेलर ने कहा, 'मेरे पिता ने मुझे एक ई-मेल भेजा था. उन्होंने लिखा था कि हमारा परिवार स्कॉटलैंड से आया था, तो मैं भी आप में से एक हूं.'

इनपुट: IANS

 

Advertisement
Advertisement