खूबसूरत इटालियन मॉडल मोनिका बलूची का कहना है कि उन्हें जिम जाने में बड़ा आलस आता है. उन्होंने मान लिया है कि वह एक स्वस्थ महिला हैं.
एक वेबसाइट के मुताबिक, 50 साल की बलूची की फिट बने रहने के लिए जिम में ट्रेडमिल पर पसीना बहाने में कोई दिलचस्पी नहीं है. बलूची ने कहा, 'मैं कभी जिम नहीं जाती. मैं बहुत आलसी हूं. मुझमें दुबली-पतली होने की सनक नहीं है. मैं एक औरत हूं और मेरे शरीर पर काफी चर्बी है.' बलूची कभी इस बात से इंकार नहीं करती कि पास्ता और चॉकलेट उनका पसंदीदा खाना है।
बलूची फिलहाल जेम्स बान्ड सीरिज की अगली फिल्म 'स्पेक्टर' की शूटिंग कर रही हैं. इसमें उनके साथ एक्टर डेनियल क्रैग हैं. वह कहती हैं कि वह पौष्टिक आहार और योगा करके फिट रहती हैं.
इनपुट: IANS