scorecardresearch
 

मैंने अपने परिवार से कभी नहीं बताया कि मैं रेप पीड़‍िता हूं: लेडी गागा

इंटरनेशनल स्टार लेडी गागा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट जारी कर इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने अपने साथ हुई रेप की घटना के बारे में अपने परिवार को नहीं बताया था.

Advertisement
X

Advertisement

पॉप सिंगर लेडी गागा की ऑस्कर में परफॉर्मेंस के बाद उनके परिवार को मालूम पड़ा कि उनके साथ बलात्कार किया गया था.

ऑस्कर में अपनी परफॉर्मेंस के दौरान लेडी गागा यौन हमले की 50 पीड़ि‍ताओं के साथ शामिल हुई थीं. पीपल मैगजीन की रिपोर्ट में बताया गया है कि पोकर फेस की स्टार के साथ 19 साल की उम्र में रेप किया गया था, लेकिन अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में उन्होंने अपने परिवार के कई सदस्यों को नहीं बताया.

इंस्टाग्राम पर किए गए एक पोस्ट में 29 साल की गागा ने कहा कि 'टिल इट हैप्पेंस टू यू' की जबर्दस्त परफॉर्मेंस के बाद उनकी दादी और चाची ने उन्हें फोन किया और उनकी बहादुरी की तारीफ की. गागा ने लिखा, 'मैं बहुत शर्मिंदा थी, बहुत डरी हुई थी. मेरे साथ गलत हुआ है यह मानने में मुझे खुद लंबा समय लगा, क्योंकि मैं कैथोलिक हूं और मैं जानती थी कि यह बुरा है लेकिन मैं समझती थी कि यह मेरी गलती थी.

Advertisement

 

My grandmother (in the middle) and my Aunt Sheri (on the right) both called me the day after the Oscars because I never told them I was a survivor. I was too ashamed. Too afraid. And it took me a long time to even admit it to myself because I'm Catholic and I knew it was evil but I thought it was my fault. I thought it was my fault for ten years. The morning after the Oscars when I talked to my grandmother Ronnie, with tears in her eyes I could hear them welling through the phone she said to me "My darling granddaughter, I've never been more proud of you than I am today." Something I have kept a secret for so long that I was more ashamed of than anything-- became the thing the women in my life were the most proud of. And not just any women, the ones I look up to the most. #BeBrave #speakup #tilithappenstoyou

A photo posted by Lady Gaga (@ladygaga) on

Advertisement
Advertisement