सुपर मॉडल केट अपटन अपनी सुंदर फिगर के कारण दुनियाभर में महिलाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत हैं. लेकिन केट का कहना है कि उन्हें हमेशा लगता है कि काश उनकी ब्रेस्ट का साइज थोड़ा कम होता, जिससे वे हॉट स्विमवियर में फिट हो सकतीं.
21 साल की इस मॉडल का चेस्ट साइज 34डी है और अमेरिकी मैगजीन स्पोर्ट्स इलस्ट्रेटेड के आईकॉनिक स्विमवियर इश्यू के कवर पर आने के बाद उन्हें खूब पहचान मिली. इस कवर फोटो में उन्होंने अपने प्राइवेट पार्ट्स को छिपाने के लिए शरीर पर पेंट किया हुआ था.
वो कहती हैं काश मेरा ब्रेस्ट साइज थोड़ा छोटा होता, जिससे मैं स्पैगेटी टॉप्स, ब्रा-लेस और छोटी ब्रा डिजाइन भी पहन पाती. वो कहती हैं मुझे कम से कम दिन में दो बार ऐसा लगता है काश मेरे बूब्स छोटे होते.
हेल्दी बॉडी इमेज को प्रमोट करने के लिए उन्हें काफी तारीफ मिलती है तो कई बार उन्हें फैशन वर्ल्ड में आलोचना भी झेलनी पड़ती है. लेकिन वो कहती हैं मैं अपनी ब्रेस्ट से प्यार करती हूं और मुझे इनके साइज पर गर्व है. ये युवा लड़कियों के लिए एक महत्वपूर्ण मैसेज है कि आप जैसे भी अपने से प्यार करें और उस पर गर्व महसूस करें.