आम तौर पर अपनी अदाओं के कारण चर्चा में रहने वाली रियलिटी टीवी स्टार किम कार्दाशियन इस बार अपने एक बयान को लेकर चर्चा में है. किम ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह क्लब में जाकर डांस करना पसंद नहीं करतीं. किम ने कहा कि वह अपनी उर्जा बचाकर रखती हैं और बेडरूम में पति के सामने ट्वेर्किंग करना पसंद करती हैं. दरअसल, ट्वेर्किंग का मतलब ऐसे डांस मूव्स से है जो आपके पार्टनर की कामोत्तेजना में वृद्धि करता है.
कॉन्टेक्ट म्यूजिक डॉट कॉम के मुताबिक किम ने हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह अपने डांस मूव्स और ट्वेर्किंग स्किल को क्लब में जाकर बेवजह जाया नहीं करतीं. टीवी रियलिटी शो 'कीपिंग अप विद कार्दाशियन्स' में किम ने कहा, 'मेरा ट्वेर्किंग स्किल किसी क्लब के लिए नहीं है. इसे मैं अपने बेडरूम के लिए बचा कर रखती हूं.'
गौरतलब है कि किम ने मई 2014 में अमेरिकी रैपर कान्ये वेस्ट से शादी की है. दोनों अप्रैल 2012 से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने 2013 में सगाई की थी. किम की 12 महीने की एक बेटी नोरी भी है. किम ने इससे पहले मशहूर बास्केटबॉल प्लेयर क्रिस हम्पफ्रीज से शादी की थी.