जबरदस्त ऐक्शन, सांस रोक देने वाले स्टंट और मजेदार स्टोरीलाइन. ह्यू जैकमैन बड़े-बड़े लोहे के नाखूनों वाले वॉल्वारिन के तौर पर वापसी कर रहे हैं. फिल्म 3डी में है और डायरेक्शन का जिम्मा जेम्स मैंगोल्ड के पास है. इस बार लोगन/वॉल्वारिन टोक्यो में दुश्मनों से जूझता नजर आएगा. फिल्म 26 जुलाई को रिलीज हो रही है.
हाल ही में हॉलीवुड के सबसे प्रभावशाली सितारों में से एक का खिताब जीतने वाले ह्यू कहते हैं, 'मैंने फिल्म के इस चैप्टर के लिए 12 साल का इंतजार किया है. पहली एक्स-मैन के पहले हफ्ते ही, जब मैंने इस कॉमिक को पढ़ा था और प्रोड्यूसर लॉरेन शुलर डोनर से कहा था कि एक दिन हम इस स्टोरीलाइन पर फिल्म बनाएंगे. हम कुछ नया और अलग करना चाहते थे. जब स्टूडियो ने 'द वॉल्वारिन' की बात कही तो उसी समय मैं रोमांच से भर गया. इसे 'वॉल्वारिन-2' नहीं कहा जा सकता, यह एकदम अलग फिल्म है.'
जैकमैन फिल्म के प्रोड्यूसर भी हैं और वे कहते हैं, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं इतने लंबे समय तक वॉल्वारिन का किरदार निभाऊंगा. ऐसे किरदार के लिए जिस पर उम्र का कोई असर नहीं होता है. इसलिए इस रोल को करना मेरे लिए चुनौती भरा रहा है.' अब इंतजार तो बनता ही है.