scorecardresearch
 

ग्रीनविच होटल के साबुन बर्थडे गिफ्ट के तौर पर चाहती हूं: लॉरेंस

ऑस्कर अवॉर्ड विनर जेनिफर लॉरेंस चाहती हैं कि उन्हें 15 अगस्त को उनके जन्मदिन के अवसर पर ग्रीनविच होटल के साबुन मिले.

Advertisement
X
Jennifer Lawrence
Jennifer Lawrence

ऑस्कर अवॉर्ड विनर जेनिफर लॉरेंस चाहती हैं कि उन्हें 15 अगस्त को उनके जन्मदिन के अवसर पर ग्रीनविच होटल के साबुन मिले.

Advertisement

एक वेबसाइट के मुताबिक, 24 साल की एक्ट्रेस ने शुरूआत में मजाक करते हुए कहा कि वह जन्मदिन के तोहफे के रूप में पत्रिकाओं का ढेर पाना चाहेंगी. फिर उन्होंने बाद में अपनी असली पसंद का खुलासा करते हुए कहा, मुझे 'द ग्रीनविच होटल' का साबुन बहुत पसंद है. मैं चाहूंगी कि मुझे ग्रीनविच होटल से बैंगनी और नीले साबुनों का एक बुके मिले. मैं यही चाहती हूं. 'द हंगर गेम्स' में जेनिफर के साथ अभिनय करने वाले जोन हचरसन ने कहा कि उन्होंने पिछले साल जेनिफर को कोई तोहफा नहीं दिया था लेकिन वह उन्हें इस बार सरप्राइज पार्टी देंगे.

इनपुट: PTI

Advertisement
Advertisement