ऑस्कर अवॉर्ड विनर जेनिफर लॉरेंस चाहती हैं कि उन्हें 15 अगस्त को उनके जन्मदिन के अवसर पर ग्रीनविच होटल के साबुन मिले.
एक वेबसाइट के मुताबिक, 24 साल की एक्ट्रेस ने शुरूआत में मजाक करते हुए कहा कि वह जन्मदिन के तोहफे के रूप में पत्रिकाओं का ढेर पाना चाहेंगी. फिर उन्होंने बाद में अपनी असली पसंद का खुलासा करते हुए कहा, मुझे 'द ग्रीनविच होटल' का साबुन बहुत पसंद है. मैं चाहूंगी कि मुझे ग्रीनविच होटल से बैंगनी और नीले साबुनों का एक बुके मिले. मैं यही चाहती हूं. 'द हंगर गेम्स' में जेनिफर के साथ अभिनय करने वाले जोन हचरसन ने कहा कि उन्होंने पिछले साल जेनिफर को कोई तोहफा नहीं दिया था लेकिन वह उन्हें इस बार सरप्राइज पार्टी देंगे.
इनपुट: PTI