जेम्स कैमरून की 3डी फिल्म अवतार में नेत्री के किरदार से दुनिया भर में फेमस हो जाने वाली हॉलीवुड अदाकारा ज़ो सल्डाना का कहना है कि स्पेस उन्हें शुरू से ही अपनी ओर खींचता आया है. अब वे स्टार ट्रैक सीरीज की अगली फिल्म स्टार ट्रैक इनटू डार्कनेस में भी नजर आएंगी और दुनिया के बड़े डायरेक्टरों के साथ काम करने का उनका सफर बरकरार है.
स्टार ट्रैक में वे जे.जे. अब्राम्स के साथ काम कर रही हैं. ज़ो 2009 में आई स्टाक ट्रैक में भी थीं और उन्होंने न्योता उहुरा का किरदार निभाया था. सीक्वेल में भी वे न्योता के रोल में हैं.
वे कहती हैं, 'एक के बाद दूसरे बड़े डायरेक्टर के साथ काम करने को लेकर मैं बहुत उत्साहित थी.' उन्हें बचपन से ही साइंस फिक्शन पसंद है.
वे बताती हैं, 'मैं हमेशा से स्पेस और स्पेस ट्रैवल के जादू में बंधी रहती थी. मुझे साइंस फिक्शन पसंद है. मैं बचपन से ही साइंस फिक्शन की दीवानी रही हूं. मेरी मम्मी भी ऐसी फिल्मों की दीवानी थी. मैंने फ्रैंक हरबर्ट की डून तीन बार पढ़ी थी. जब मैं तेरह साल की थी तो मैं डून के एक कैरेक्टर लेडी जेसिका की तरह हैलोवीन पर तैयार हुई थी. मेरा बचपन से ही यह मानना रहा है कि यह मायने नहीं रखता कि स्टोरी किस जगह को सोच में रखकर तैयार की गई है- भविष्य में, अतीत में या फिर नाव में. अगर अच्छी स्टोरी है और कैरेक्टर काफी जोरदार हैं तो आपको स्टोरी से जुड़ने से कोई नहीं रोक सकता.'