सोशल मीडिया पर हॉलीवुड सेलिब्रिटीज की न्यूड फोटो लीक होने की लिस्ट में अब रियलिटी टीवी स्टार और मॉडल किम कर्दाशियां का भी नाम जुड़ गया है. खबरों के मुताबिक ये किम की निजी लम्हों की तस्वीरें हैं जिन्हें '4चैन' नाम की वेबसाइट पर शेयर किया गया है.
इन तस्वीरों को किम के फोन को हैक करके हासिल किया गया. हैकरों ने उनकी बेहद ही निजी तस्वीरों को '4चैन' नाम की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया. इसके बाद ये तस्वीरें 'इमगर' और 'रेडीट' नाम की दो और वेबसाइट पर धड़ल्ले से शेयर होने लगीं.
ट्विटर और कई सोशल साइट्स पर जेनिफर लॉरेंस समेत कई एक्ट्रेस न्यूड
हालांकि ये तस्वीरें असली हैं या फिर नकली इसकी जांच अभी नहीं हो पाई है लेकिन शनिवार को लीक हईं ये तस्वीरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं.
इस बीच खबर ये भी है कि किम के अलावा सिंगर लियाम पेन की भी न्यूड तस्वीर ट्विटर पर शेयर की जा रही है. अंग्रेजी अखबार डेली मिरर के मुताबिक इस तस्वीर में लियाम बिना कपड़ों के अपने बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं.
गौरतलब है कि पिछले महीने भी सोशल वेबसाइट्स पर हॉलीवुड की कई एक्ट्रेस की न्यूड फोटो लीक हो गई थी. इनमें जेनिफर लॉरेंस, केट अपटन, मेरी विनस्टेड, अरायना ग्रांड और कई अन्य सितारे शामिल हैं.