scorecardresearch
 

'मैं 30 साल की होऊंगी और तब भी अकेली रहूंगी': टेलर स्विफ्ट

सिंगर टेलर स्विफ्ट को लगता है कि वह 30 साल की उम्र में भी अकेली रहेंगी. उन्हें हालांकि इस बात का मलाल नहीं है, क्योंकि अपने अकेलेपन का भी वह लुत्फ उठाती हैं.

Advertisement
X
Taylor Swift
Taylor Swift

सिंगर टेलर स्विफ्ट को लगता है कि वह 30 साल की उम्र में भी अकेली रहेंगी. उन्हें हालांकि इस बात का मलाल नहीं है, क्योंकि अपने अकेलेपन का भी वह लुत्फ उठाती हैं.

Advertisement

एक वेबसाइट के मुताबिक, स्विफ्ट , हैरी स्टाइल्स, जैक गिलेनहॉल और जॉन मायर जैसी हस्तियों को डेट कर चुकी हैं. उनको लगता है कि उनके लाइफस्टाइल के कारण उनका किसी के साथ रिश्ते में होना संभव नहीं हो पाता है. स्विफ्ट से जब पूछा गया कि वह अगले पांच साल बाद खुद को कहां पाती हैं, तो उन्होंने 'डेली टेलीग्राफ' अखबार को बताया, 'ईमानदारी से कहूं, तो मैं 30 साल की होऊंगी और तब भी अकेली रहूंगी.'

टेलर ने यह भी कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि क्या होगा, मैं किसके साथ रिश्ते में रहूंगी. पता नहीं हमारा रिश्ता कैसा होगा. मुझे यह भी नहीं मालूम कि जिस तरह की मेरा लाइफस्टाइल है, उसमें ऐसा कुछ हो पाएगा भी या नहीं.

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement