रियलिटी टीवी एक्ट्रेस किम कार्दाशियां ने उन खबरों को खारिज किया है, जिसमें उनके गर्भवती होने की बात कही गई थी. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, बुधवार को 34 साल की एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से चल रहीं अफवाहों को खारिज किया है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पहले कुछ अफवाहों को स्पष्ट कर लेते हैं. मैं इन अफवाहों को ऑनलाइन पढ़-पढ़कर ऊब गई हूं और सच में कहूं तो मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से जन्म लेती हैं.'
किम ने ट्वीट कर साफतौर से लिखा कि, 'मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं.'
No I'm not pregnant.
— Kim Kardashian West (@KimKardashian) January 1, 2015
किम पहले से ही एक बच्चे की मां हैं. किम और कान्ये वेस्ट को बेटी नॉर्थवेस्ट है. लेकिन ऐसी अफवाहें हैं कि किम अपना परिवार बढ़ाने की सोच रही हैं. किम और उनके पति के बीच मनमुटाव होने की भी अफवाहें सामने आई थीं. इस पर किम ने कहा, 'कान्ये और मेरे बीच शादी संबंधी कोई समस्या नहीं है. हम दोनों तो एक-दूसरे के आदी हो गए हैं.'
(इनपुट IANS से)