scorecardresearch
 

किम कार्दाशियां ने कहा क‍ि वह प्रेग्‍नेंट नहीं हैं

रियलिटी टीवी एक्‍ट्रेस किम कार्दाशियां ने उन खबरों को खारिज किया है, जिसमें उनके गर्भवती होने की बात कही गई थी.

Advertisement
X
Kim Kardashian
22
Kim Kardashian

रियलिटी टीवी एक्‍ट्रेस किम कार्दाशियां ने उन खबरों को खारिज किया है, जिसमें उनके गर्भवती होने की बात कही गई थी. एक वेबसाइट की खबर के मुताबिक, बुधवार को 34 साल की एक्‍ट्रेस ने सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से चल रहीं अफवाहों को खारिज किया है.

Advertisement

उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि पहले कुछ अफवाहों को स्पष्ट कर लेते हैं. मैं इन अफवाहों को ऑनलाइन पढ़-पढ़कर ऊब गई हूं और सच में कहूं तो मुझे नहीं पता कि ये अफवाहें कहां से जन्म लेती हैं.'

कि‍म ने ट्वीट कर साफतौर से लि‍खा कि, 'मैं प्रेग्‍नेंट नहीं हूं.'

किम पहले से ही एक बच्चे की मां हैं. किम और कान्ये वेस्ट को बेटी नॉर्थवेस्ट है. लेकिन ऐसी अफवाहें हैं कि किम अपना परिवार बढ़ाने की सोच रही हैं. किम और उनके पति के बीच मनमुटाव होने की भी अफवाहें सामने आई थीं. इस पर किम ने कहा, 'कान्ये और मेरे बीच शादी संबंधी कोई समस्या नहीं है. हम दोनों तो एक-दूसरे के आदी हो गए हैं.'

(इनपुट IANS से)

Advertisement
Advertisement