scorecardresearch
 

भारत में फरवरी में रिलीज होगी 'कैरोल'

हॉलीवुड रोमेंटिक ड्रामा फिल्म 'कैरोल' भारत में भी रिलीज होने वाली है. यह फिल्म फरवरी में रिलीज होगी.

Advertisement
X
'कैरोल'  का पोस्टर
'कैरोल' का पोस्टर

Advertisement

हॉलीवुड एक्ट्रेस केट ब्लैंशेट और रूनी मारा की फिल्म 'कैरोल' भारत में फरवरी में रिलीज होगी. यह फिल्म यूएस में पिछले साल 20 नवंबर को रिलीज हुई थी, और यूके में 27 नवंबर 2015 को रिलीज हुई.

'कैरोल' के डायरेक्टर टॉड हेन्स हैं. यह फिल्म जोकि पैट्रिसिया हाइस्मिथ के उपन्यास 'दि प्राइस ऑफ साल्ट' से प्रेरित है. भारत में यह 26 फरवरी को रिलीज हो सकती है. 'कैरोल' में बाधाओं के खिलाफ प्रेम को खूबसूरती से फिल्माया गया है. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लोग अपने रिश्तों को वक्त के साथ बदलते हैं. इस फिल्म में काइल कैंडलर, साराह पॉल्सन, जेक लैसी, कोरी माइकल स्मिथ, जॉन मगैरो और कैरी ब्राउनस्टीन भी नजर आएंगे.
एकेडमी अवार्ड्स के लिए 'कैरोल' 6 कैटेगरीज के लिए नॉमिनेट हुई है. इनमें से लीडिंग रोल में बेस्ट एक्ट्रेस के लिए केट ब्लैंशेट , और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस के लिए रूनी मारा को नॉमिनेट हुईं हैं. बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन के साथ ही दो और कैटेगरीज में भी इस फिल्म का नॉमिनेशन हुआ है.

Advertisement
Advertisement