इंग्लैंड के प्रिंस हैरी और मेगन की शादी में बस दो दिन बचे हैं. खबर है कि मेगन के पिता अपनी बेटी की शाही शादी का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. वे अपनी दिल की बीमारी के कारण बेटी की शादी में शामिल नहीं हो सकेंगे. ऐसे में सबकी जुबान पर एक ही सवाल है कि आखिर शादी में पिता के जिम्मे की रस्में कौन निभाएगा?
मेगन के पिता की उम्र 73 साल है पिछले हफ्ते उन्हें एक हार्ट अटैक आया था जिसकी वजह से बीते बुधवार को उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी. थॉमस की अचानक बिगड़ी तबियत ने शाही खानदान को पशोपेश में डाल दिया था. लोग उनकी सेहत को लेकर तो चिंतित थे ही, साथ ही उनके शादी में शामिल ना हो पाने की वजह से पिता द्वारा निभाई जाई वाली रस्मों की फिक्र भी थी.
हैरी-मेगन की रॉयल शादी में इस वजह से नहीं आएंगे मेगन के पिता
अब कहा जा रहा है कि मेगन की मां डोरिया रैगलेंड शादी की सारी रस्में निभाएंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक डोरिया बुधवार को हीथ्रो एयरपोर्ट पर देखी गई थीं. उनकी उम्र 61 साल है और वे लॉस एंजेलेस में लोगों को योग सिखाती हैं.
यूं ही नहीं स्ट्रगलर्स के गॉडफादर हैं सलमान खान, 10 कहानियां
मां के बहुत करीब हैं मेगन
अपने माता-पिता के तलाक के बाद 36 वर्षीय मेगन का बचपन अपनी मां के साथ ही बीता था. मेगन मां के बहुत करीब हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक डोरिया शाही शादी के पहले की रात विंडसर पैसेल में ही गुजारेंगी. शादी के लिए वे कार से चर्च जाएंगी. इस खास मौके पर मां का साथ मेगन के लिए वाकई बहुत खास होगा.