scorecardresearch
 

इंडियन डॉक्टर ने प्लेन क्रैश में बचाई हैरिसन फोर्ड की जान

लॉस एंजिलिस में गोल्फ खेलते डॉक्टर संजय खुराना ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस हॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्में देखकर बड़े हुए हैं, एक दिन उनकी ही जान बचाने का मौका उन्हें मिलेगा. डॉक्टर खुराना के साथ बड़ा ही अजीब वाक्या हुआ.

Advertisement
X

लॉस एंजिलिस में गोल्फ खेलते हुए डॉक्टर संजय खुराना ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि जिस हॉलीवुड सुपरस्टार की फिल्में देखकर बड़े हुए हैं, एक दिन उनकी ही जान बचाने का मौका उन्हें मिलेगा. डॉक्टर खुराना के साथ बड़ा ही अजीब वाकया हुआ. जब वो गोल्फ खेल रहे थे तभी अचानक वहां एक विंटेज प्लेन आ गिरा. घायल पायलट को बचाने जब डॉक्टर खुराना प्लेन के पास दौड़े तो उन्होंने देखा की पायलट तो हैरिसन फोर्ड थे.

Advertisement

'स्टार वार्स’ और 'इंडियाना जोन्स' जैसी फिल्मों के सुपरस्टार फोर्ड एक अनुभवी पायलट भी हैं. जब उन्होंने लॉस एंजिलिस के पास सांता मोनिका मुनिसिपल एयरपोर्ट से उड़ान भरी तब तुरंत ही रेडियो पर सूचना दी की उनके 1942 रयान एरोनॉटिकल ST3KR प्लेन के इंजन में खराबी आ गई है. जब वो वापस लौट रहे थे तब ये हादसा हुआ. लेकिन उन्हें टूटे प्लेन से सुरक्ष‍ित निकाल लिया गया.

फोर्ड के बेटे बेन और उनकी प्रचारक इना ट्रसियोकास ने बताया कि वो खतरे से बाहर हैं. इस हादसे में ग्राउंड पर भी किसी को चोट नहीं आई. बल्कि फोर्ड की इस बात को लेकर प्रशंसा की गई कि उन्होंने खराब प्लेन को रिहायशी इलाके से दूर रखा.

डॉक्टर खुराना ने भी कहा कि उन्होंने उस सुबह उठने पर सोचा भी नहीं था कि दिन की एक सर्जरी निपटाने के बाद उन्हें एक प्लेन कैश देखने को मिलेगा जहां वो अपने पसंदीदा एक्टर की जान बचाएंगे.

Advertisement
Advertisement