scorecardresearch
 

भारतीय मूल के इस एक्टर ने टीवी सीरीज के लिए जीता गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक भारतीय मूल के एक्टर ने भी बाजी मारी है. ये हैं अजीज अंसारी. उन्होंने टीवी सीरीज द मास्टर ऑफ नन के लिए म्यूजिकल कॉमेडी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

Advertisement
X
अजीज अंसारी
अजीज अंसारी

Advertisement

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में एक भारतीय मूल के एक्टर ने भी बाजी मारी है. ये हैं अजीज अंसारी. उन्होंने टीवी सीरीज द मास्टर ऑफ नन के लिए म्यूजिकल कॉमेडी कैटेगरी में बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से नवाजा गया है.

 34 साल के अजीज ने बताया कि जब वे वेबसाइट के जरिए इस अवॉर्ड के लिए नामित हुए तो उन्हें लगा था कि वे इस साल भी ये पहले ही खो चुके हैं. मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं ये अवॉर्ड जीत लूंगा. मैं इसलिए इस शो में अच्छी एक्ट‍िंग कर सका, क्योंकि हर किसी ने मेरा हौसला बढाए रखा.

गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड में स्कूटर से पहुंचा ये हॉलीवुड डायरेक्टर: PHOTOS

 इसमें हॉलीवुड के सभी छोटे बड़े स्टार्स ने शिरकत की. एंजेलिना जोली से लेकर निकोड किडमैन तक ग्लैमरस अंदाज में नजर आईं. छोटे परदे के दिग्गज प्रोड्यूसर नॉर्मन लीयर और 'वेस्ट साइड स्टोरी' की अभिनेत्री रीटा मोरेनो रेड कार्पेट पर लाल रंग के स्कूटर पर पहुंचे. ज्यादातर सितारे ब्लैक ड्रेस में नजर आए. इस खूबसूरत शाम को सेठ मेयेरस ने होस्ट किया.

Advertisement

'ब्यूटी एंड द बीस्ट' फेम एक्ट्रेस एमा वॉटस्न यहां 'इम्कान' के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर Marai Larasi के साथ पहुंचीं.लिमिटेड सीरीज और मोशन पिक्चर्स टेलीविजन के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के अवार्ड से निकोल किडमैन को सम्मानित किया गया. उन्हें यह अवार्ड उन्हें 'बिग लिटिल लाइस' के लिए मिला है.

तो क्या ओम पुरी जानते थे अपनी मौत के बारे में!

सैम रॉकवेल को फिल्म 'थ्री बिलबोर्ड आउटसाइड एबिंग, मिसौरी' में बेस्ट सपोर्टिंग रोल के लिए गोल्डन ग्लोब से नवाजा गया. एंजेलिना जोली भी अपने बेटे के साथ इस इवेंट में पहुंचीं. वे पिछले साल अपने पति निकोल किडमैन से अलग हो गई थीं.

Advertisement
Advertisement