scorecardresearch
 

Oscars 2017: 'स्लमडॉग मिलेनियर' का यह स्टार क्या बना पाएगा रिकॉर्ड

'स्लमडॉग मिलेनियर' से अपनी पहचान बनाने वाले देव पटेल को इस बार ऑस्कर 2017 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर के रोल के लिए नामित किया गया है...

Advertisement
X
देव पटेल
देव पटेल

Advertisement

भारतीय मूल के ब्रिटिश अभिनेता देव पटेल को ऑस्कर 2017 में बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की कैटिगरी में नॉमिनेट किया गया है. उनको यह नॉमिनेशन फिल्म 'लॉयन' के लिए मिला है.

सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेता की कैटिगरी में 'स्लमडॉग मिलेनियर' स्टार का मुकाबला जेफ ब्रिजेस, माहेरशला अली, लुका हेजेस और माइकल शैनन से है. इसके साथ ही देव पटेल ऑस्कर में नॉमिनेट होने वाले भारतीय मूल के तीसरे अभि‍नेता बन गए हैं. एशि‍या से नॉमिनेट होने वाले वह 13वें अभ‍िनेता हैं.

यही नहीं, पिछले 13 वर्षों में अभ‍िनय के लिए ऑस्कर में नॉमिनेट होने वाले वह पहले एक्टर हैं.  इससे पहले 2004 में बेन किंग्स्ले को 'हाउस ऑफ सैंड एंड फॉग' के लिए नॉमिनेशन मिला था. अगर देव पटेल इस साल ट्रॉफी जीतते हैं तो वह निश्चित तौर पर रिकॉर्ड बनाएंगे.

'ला ला लैंड' ने की 'टाइटैनिक' की बराबरी, ऑस्कर्स में मिले 14 नॉमिनेशन

Advertisement

जानें फिल्म के बारे में...
टोरन्टो फिल्म फेस्टिवल में सबसे पहले दिखाई गई यह फिल्म किताब 'अ लॉन्ग वे होम' पर आधारित है. यह किताब भारतीय मूल के ऑस्ट्रेलियाई बिजनेमैन सरू ब्रिरले की जिंदगी पर लिखी है.

जानिए हिंदी सिनेमा की वो फिल्‍में, जो ऑस्‍कर में हुईं नामांकित

इस फिल्म में देव पटेल ने सरु की भूमिका निभाई है. बचपन में अपनी मां से ट्रेन में बिछड़े सरु को एक ऑस्ट्रेलियाई दंपत्ति ने गोद ले लिया था. करीब 25 साल बाद गूगल अर्थ की मदद से सरु ने वापस अपने परिवार की तलाश की और भारत उनसे मिलने भी आए.

बता दें कि भारत में यह फिल्म 24 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. अपने एक इंटरव्यू में देव ने बताया था कि 'लॉयन' की तैयारी के लिए 8 महीनों तक वह भारत के अनाथालयों में गए और ट्रेन के जनरल डिब्बों में भी सफर किया.

जानें ऑस्कर जाने वाली फिल्म के असली हीरो की कहानी...

कई सशक्त रोल कर चुके हैं देव
डैनी बॉयल की ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से करियर की शुरुआत करने वाले देव 'द लास्ट एयरबाइंडर', 'चैपी', 'द बेस्ट एग्जॉटिक मैरिगोल्ड होटल' और इसके सीक्वल में सशक्त भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं. साल 2013 में जीक्यू इंडिया ने देव पटेल को विश्व के सबसे प्रभावशाली भारतीयों की सूची में शामिल किया था. देव मुंबई के होटल ताज में हुए 26/11 हमलों पर आधारित फिल्म 'होटल मुंबई' में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Advertisement

कब होगा ऑस्कर का प्रसारण
साल 2017 के ऑस्कर समारोह का आयोजन 26 फरवरी की शाम (भारतीय समय के अनुसार 27 फरवरी की सुबह) लॉस एंजेलिस में किया जाएगा. इसका प्रसारण दुनियाभर के 121 देशों में होगा.

Advertisement
Advertisement