scorecardresearch
 

संदीप दास को मिला ग्रैमी अवॉर्ड, छठी बार अनुष्का शंकर के हाथ से निकली ट्रॉफी

यो यो मा के सिल्क रोड एनसेम्बल के एल्बम 'सिंग मी होम' की टीम का हिस्सा रहे भारतीय तबलावादक संदीप दास को ग्रैमी अवॉर्ड मिला है और एक बार फिर से इस भारतीय मूल की सितारवादक को निराशा हाथ लगी...

Advertisement
X
संदीप दास और अनुष्का शंकर
संदीप दास और अनुष्का शंकर

Advertisement

ग्रैमी अवॉर्ड को ग्लोबल म्यूजिक की दुनिया का सबसे बड़ा अवॉर्ड माना जाता है. बेस्ट म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में वायलिन वादक यो यो मा के एल्बम 'सिंग मी होम' को अवॉर्ड दिया गया और इसकी खास बात ये है कि उनकी टीम में शामिल रहे भारतीय तबला वादक संदीप दास की जुगलबंदी है और उन्हें भी इस प्रतिष्ठित पुरस्कार से नवाजा गया है.

Grammy 2017: प्रेग्नेंट बेयोंसे ने दी शानदार परफॉर्मेंस, देखकर आप भी हो जाएंगे दंग

भारतीय सितार वादक और गायिका अनुष्का शंकर छठी बार ग्रैमी अवॉर्ड्स से चूक गई हैं. संगीत के क्षेत्र में दिए जाने वाले प्रतिष्ठित ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए अनुष्का को बेस्ट म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में उनके एल्बम 'लैंड ऑफ गोल्ड' के लिए नॉमिनेट किया गया गया था. ग्रैमी अवॉर्ड में यह उनका छठवां नॉमिनेशन था.

Advertisement

दास ने संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि जब ऐसी चीजें होती हैं तो हम पर इसका सीधा प्रभाव पड़ता है क्योंकि हमने विभिन्न देशों का बहुत कुछ अपनाया है. वर्तमान में, मुझे लगता है कि हम और संगीत बनाते रहेंगे तथा और प्रेम फैलाते रहेंगे.

प्रेग्नेंसी की खबर ने बेयोंसे को बनाया सोशल मीडिया का स्टार, सेलेना को पीछे छोड़ा

आइए जानें, कौन-कौन शामिल हुआ ग्रैमी अवॉर्ड की विनर लिस्ट...

एल्बम ऑफ द इयरः ऐडले (एल्बम का नाम '25')
रेकॉर्ड ऑफ द इयरः 'हेलो' (ऐडले) सॉन्ग ऑफ द इयरः हेलो के लिए ऐडले और ग्रेग कुर्सटिन
बेस्ट रॉक सॉन्गः 'ब्लैकस्टार' के लिए डेविड बोवी
बेस्ट पॉप वोकल एल्बम: '25' के लिए ऐडले
बेस्ट ट्रेडिशनल पॉप वोकल एल्बम: 'समरटाइम' विली नेल्सन
बेस्ट पॉप सोलो परफॉर्मेंसः 'हेलो' के लिए ऐडले
बेस्ट अल्टरनेटिव म्यूजिक एल्बमः 'ब्लैकस्टार' के लिए डेविड बोवी
बेस्ट रॉक एल्बम: टेल मी आई एम प्रेटी- केज द एलिफैंट
बेस्ट रॉक परफॉर्मेंसः ब्लैकस्टार- डेविड बोवी

'कोल्डप्ले' का बेयोंसे और सोनम कपूर स्टारर वीडियो विवादों में

बेस्ट न्यू आर्टिस्टः चांस द रैपर
बेस्ट रैप परफॉर्मेंसः चांस द रैपर
बेस्ट रैप सिंगिग परफॉर्मेंसः हॉटलाइन ब्लिंग के लिए ड्रेक
बेस्ट रैप सॉन्गः हॉटलाइन ब्लिंग के लिए ड्रेक
बेस्ट कन्ट्री एल्बम: अ सेलर्स गाइड टू अर्थ के लिए स्टरगिल सिंपसन

Advertisement

हॉलीवुड एक्ट्रेस एश्ले जुड ने भारत में किया चौंकाने वाला खुलासा

बेस्ट कन्ट्री सॉन्गः हंबल ऐंड काइन्ड के लिए टिम मैकग्रॉ
बेस्ट जैज वोकल एल्बम: टेक मी टू द ऐले के लिए ग्रेगरी पॉर्टर

बेस्ट जैज इन्स्ट्रूमेंटल एल्बम: कन्ट्री फॉर ओल्ड मैन के लिए जॉन स्कोफील्ड
बेस्ट डांस/इलेक्ट्रॉनिक एल्बम: 'स्किन' के लिए फ्ल्यूम
बेस्ट म्यूजिक फिल्मः द बीटल्सः 8 डेज वीक द टूरिंग इयर्स- द बीटल्स
बेस्ट म्यूजिक विडियोः फॉर्मेशन के लिए बियॉन्से
बेस्ट सॉन्ग फॉर विजुअल मीडियाः कान्ट स्टॉप द फीलिंग के लिए जस्टिन टिंबरलेक

Advertisement
Advertisement